{"_id":"69467b6878c8a7e0c2025ab7","slug":"eunuchs-created-ruckus-on-the-road-over-neg-in-budaun-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: बिल्सी में 51 हजार रुपये नेग के लिए किन्नरों ने सड़क पर किया हंगामा, थाने पहुंचा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: बिल्सी में 51 हजार रुपये नेग के लिए किन्नरों ने सड़क पर किया हंगामा, थाने पहुंचा मामला
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sat, 20 Dec 2025 04:03 PM IST
सार
बदायूं के बिल्सी में किन्नरों ने एक परिवार से 51 हजार रुपये नेग मांगा। परिवार ने रुपये देने से इनकार किया तो किन्नरों ने सड़क पर हंगामा कर दिया।
विज्ञापन
हंगामे के बाद मौके पर जुटी भीड़
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बदायूं के बिल्सी में नेग को लेकर किन्नरों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। हंगामे से कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मामला थाने तक पहुंचा, जहां पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता होने की बात सामने आई है।
Trending Videos
बिल्सी नगर के मोहल्ला नंबर पांच निवासी कपिल कुमार ने बताया कि उनके भतीजे चिराग वार्ष्णेय की शादी 16 नवंबर को बबराला क्षेत्र से हुई थी। शनिवार सुबह किन्नर बधाई लेने के लिए उनके घर पहुंचे और कथित तौर पर 51 हजार रुपये की मांग की। परिवार ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई, जिस पर किन्नर उनसे भिड़ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि विवाद बढ़ने पर किन्नर गुट सड़क पर आ गया और जमकर हंगामा किया, जिससे राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए दोनों पक्षों को थाने ले आई।
पूर्व पालिका अध्यक्ष ने कराया समझौता
कपिल कुमार ने बताया कि चिराग के पिता अशोक कुमार कैंसर से पीड़ित हैं और उनका इलाज लखनऊ के एक अस्पताल में चल रहा है, जिससे परिवार पहले से ही आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान है। जानकारी मिलने पर पूर्व पालिका अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय और बाबा ग्रुप के मालिक नरेंद्र बाबू वार्ष्णेय थाने पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों से बातचीत कर आपसी समझौता करा दिया, जिसके बाद मामला शांत हो गया।
