{"_id":"6946a87a8ee60d5a890cc02e","slug":"jewelry-store-robbery-case-inspector-police-post-in-charge-and-beat-constable-suspended-badaun-news-c-123-1-bdn1036-153227-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"सराफ लूटकांड : इंस्पेक्टर, चौकी प्रभारी और बीट सिपाही निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सराफ लूटकांड : इंस्पेक्टर, चौकी प्रभारी और बीट सिपाही निलंबित
विज्ञापन
विज्ञापन
क्रासर
- उघैती थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम हुई थी घटना, प्राथमिक जांच में तीनों की लापरवाही आई सामने
संवाद न्यूज एजेंसी
बदायूं। उघैती थाना क्षेत्र के गांव खितौरा में सराफ लालाराम रस्तोगी की दुकान में शुक्रवार शाम हुई पांच लाख की लूट की घटना ने न सिर्फ व्यापारियों में भय का माहौल पैदा किया, बल्कि पुलिस की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज और बीट सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
घटना के बाद समय पर ठोस कार्रवाई न होने से पुलिस की भूमिका संदिग्ध मानी गई। प्राथमिक जांच में सामने आया कि क्षेत्र में पुलिस गश्त और निगरानी व्यवस्था बेहद कमजोर थी। अपराध नियंत्रण में गंभीर लापरवाही बरती गई, जिसके चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने सराफ को अपना निशाना बनाया। स्थिति यह रही कि इंस्पेक्टर अवधेश कुमार, नरैनी चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार, बीट सिपाही राजेश कुमार घटना के एक घंटे बाद मौके पर पहुंचे। पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही। इन्हीं आरोपों के चलते एसएसपी ने यह कार्रवाई की।
Trending Videos
- उघैती थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम हुई थी घटना, प्राथमिक जांच में तीनों की लापरवाही आई सामने
संवाद न्यूज एजेंसी
बदायूं। उघैती थाना क्षेत्र के गांव खितौरा में सराफ लालाराम रस्तोगी की दुकान में शुक्रवार शाम हुई पांच लाख की लूट की घटना ने न सिर्फ व्यापारियों में भय का माहौल पैदा किया, बल्कि पुलिस की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज और बीट सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
घटना के बाद समय पर ठोस कार्रवाई न होने से पुलिस की भूमिका संदिग्ध मानी गई। प्राथमिक जांच में सामने आया कि क्षेत्र में पुलिस गश्त और निगरानी व्यवस्था बेहद कमजोर थी। अपराध नियंत्रण में गंभीर लापरवाही बरती गई, जिसके चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने सराफ को अपना निशाना बनाया। स्थिति यह रही कि इंस्पेक्टर अवधेश कुमार, नरैनी चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार, बीट सिपाही राजेश कुमार घटना के एक घंटे बाद मौके पर पहुंचे। पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही। इन्हीं आरोपों के चलते एसएसपी ने यह कार्रवाई की।
विज्ञापन
विज्ञापन
