{"_id":"694690f5085b794e54042439","slug":"railway-worker-went-missing-during-a-patrol-in-budaun-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: पेट्रोलिंग के दौरान रेल कर्मी लापता, कछला पुल से गंगा में गिरने की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: पेट्रोलिंग के दौरान रेल कर्मी लापता, कछला पुल से गंगा में गिरने की आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sat, 20 Dec 2025 05:35 PM IST
सार
बदायूं के उझानी में रेलवे पुल समेत ट्रैक पर पेट्रोलिंग के दौरान एक कर्मचारी लापता हो गया। उसकी आखिरी लोकेशन कछला पुल पर थी। जिससे पुल से नदी में गिरने की आशंका जताई जा रही है।
विज्ञापन
गंगा किनारे जुटे लोग
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बदायूं के उझानी में रेलवे पुल समेत ट्रैक पर पेट्रोलिंग के लिए निकले कर्मियों में अरविंद बाबू शनिवार तड़के पांच बजे लापता हो गए। गुमशुदगी से पहले उनकी लोकेशन कछला पुल पर बताई गई। पुल से नीचे गिर जाने की आशंका के चलते परिवार के लोग और सहकर्मी की सूचना के बाद निजी गोताखोरों से गंगा में खोजबीन भी कराई गई, लेकिन अभी उनका पता नहीं लग पाया पाया है।
Trending Videos
ड्यूटी के दौरान लापता अरविंद बाबू (25 वर्ष) पुत्र यादराम कासगंज जिले में सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव मानपुर नगरिया के रहने वाले हैं। उनके भाई राकेश बाबू ने बताया कि वह ठेका पर कार्यरत हैं। शुक्रवार रात आठ बजे से शनिवार सुबह तक अरविंद रेलवे कर्मी मदन के साथ पेट्रोलिंग पर रहे। मदन और अरविंद के पास विभागीय स्तर से प्राप्त जीपीएस डिवाइस भी थी। डिवाइस में अरविंद की लोकेशन तड़के 04:50 बजे कछला पुल पर रही। सुबह नौ बजे तक अरविंद घर नहीं लौटे तो परिवार के लोगों ने उन्हें कॉल की। परिवार के लोगों ने उनके सहकर्मी मदन से भी जानकारी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
शाम तक नहीं लगा सुराग
पुल पर लोकेशन के आधार पर घरवालों को उनके नीचे गिर जाने का अंदेशा है। परिजनों ने विभागीय अफसरों समेत जीआरपी थाना पुलिस को भी अवगत करा दिया। अरविंद की तलाश में परिजनों ने निजी गोतखोर सद्दाम, जाबिर, अनिल, मुन्ने आदि से संपर्क साधा। गोताखोरों ने रेलवे पुल के नीचे पहले नाव के जरिये, फिर जाल डालकर खोजबीन की। शाम तक उनका सुराग नहीं लग पाया है। कछला नगर पंचायत कर्मियों ने तलाश शुरू कर दी। भाई राकेश ने बताया कि उन्होंने कोतवाली जाकर पुलिस को भी उनकी गुमशुदगी की जानकारी दी है।
