बदायूं। शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को नगर पालिका और प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। टीम को आता देख दुकानदार पहले से ही सड़क पर रखा अपना सामान हटाने लगे। इसके बाद बुल्डोजर ने दुकानों के आगे बनाए गए चबूतरों को तोड़ना शुरू कर दिया। किसी भी विवाद को देखते हुए भारी पुलिस बल व पीएसी की तैनाती रही।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन नगर पालिका और प्रशासन की टीम बड़ा बाजार में पहुंची। शुरू में कुछ व्यापारियों ने टीम का विरोध किया, बावजूद इसके कार्रवाई नहीं रोकी गई। बुल्डोजर ने बड़ा बाजार से हलवाई चौक तक सड़क पर बनाए गए अवैध चबूतरे तोड़ डाले। हलवाई चौक पर अवैध रूप से बनाई गई छोटी सी दुकान को भी बुल्डोजर ने ढहा दिया। इसके बाद दुकान संचालक दुकान का मलबा हटाते नजर आए।
टीम ने शाम को अपनी कार्रवाई रोक दी। टीम के जाते ही दुकानदारों ने मलबा हटवाकर फिर से मार्ग पर अतिक्रमण करना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पीएसी बल भी मौजूद रहा।

कार्रवाई के बाद मलबा हटाते दुकानदार, संवाद- फोटो : मृतक रामू ।

कार्रवाई के बाद मलबा हटाते दुकानदार, संवाद- फोटो : मृतक रामू ।