{"_id":"6967599199d0cdef830678de","slug":"panchal-festival-will-begin-in-ramnagar-on-january-16th-in-bareilly-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: रामनगर में तीन दिवसीय पांचाल महोत्सव 16 जनवरी से, 13 विभागों के लगेंगे स्टाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: रामनगर में तीन दिवसीय पांचाल महोत्सव 16 जनवरी से, 13 विभागों के लगेंगे स्टाल
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 14 Jan 2026 02:23 PM IST
विज्ञापन
सार
बरेली के रामनगर स्थित श्री अहिच्छत्र पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर परिसर में पांचाल महोत्सव शुक्रवार से शुरू हो रहा है। यह कार्यक्रम 18 जनवरी तक चलेगा। इस संबंध में सीडीओ देवयानी ने संबंधित 13 विभागों के अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए हैं।
रामनगर स्थित जैन मंदिर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के रामनगर के श्री अहिच्छत्र पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर परिसर में पांचाल महोत्सव शुक्रवार से शुरू हो रहा है। यह महोत्सव तीन दिन तक चलेगा। इस बार महोत्सव की कमान जिला प्रशासन ने संभाली है। पिछले वर्षों में महोत्सव स्थानीय स्तर की व्यवस्थाओं पर आयोजित होता रहा है। महोत्सव को खूबसूरत बनाने के लिए भजन-गायन कार्यक्रम के प्रबंध की जिम्मेदारी जिला प्रशासन ने पर्यटन विभाग को दी है। आयोजन में 13 विभागों के स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं, जहां आमजनता को विभिन्न योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। स्वास्थ्य की जांच भी करा सकेंगे।
Trending Videos
महोत्सव का आयोजन पांचाल महोत्सव समिति अहिच्छत्र करा रही है। यह कार्यक्रम 18 जनवरी तक चलेगा। इस संबंध में सीडीओ देवयानी ने संबंधित सभी 13 विभागों के अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं। सीडीओ ने महोत्सव के लिए नामित प्रभारी अधिकारियों को बृहस्पतिवार को आयोजन स्थल का निरीक्षण कर लेने को भी कहा है। सीडीओ ने नामित प्रभारी अधिकारियों को बताया है कि पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह और डीएम अविनाश सिंह महोत्सव में लगे स्टॉलों का भी निरीक्षण करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वास्थ्य विभाग अपने स्टॉल पर रोगियों के स्वास्थ्य की जांच करेगा। आवास योजनाओं के स्टॉल पर पीडी चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव लोगों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना की जानकारी देंगे। आवेदन भी प्राप्त करेंगे। स्वयं सहायता समूहों के भी स्टॉल लगेंगे। बैंकिंग सेक्टर, कृषि विभाग, ग्रामीण पेयजल, आपूर्ति विभाग, मत्स्य विभाग, वैकल्पिक ऊर्जा (नेडा), खादी ग्रामोद्योग विभाग, संस्कृति विभाग के भी स्टॉल लगेंगे।