{"_id":"69677ebfb6a14c3fd60b5cbc","slug":"in-laws-beat-the-married-woman-and-threw-her-out-of-the-house-in-pilibhit-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: बेटी का जन्म हुआ तो ससुरालवालों ने दिया ताना, विवाहिता को पीटकर घर से निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: बेटी का जन्म हुआ तो ससुरालवालों ने दिया ताना, विवाहिता को पीटकर घर से निकाला
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 14 Jan 2026 05:09 PM IST
विज्ञापन
सार
बरेली में एक विवाहिता ने अपने पति और ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उसने बताया कि बेटी का जन्म होने पर ससुरालवालों ने उसे पीटकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में बेटी को जन्म देने पर विवाहिता को पति और ससुरालवालों ने ताना दिया। आरोप है कि दहेज में दस लाख रुपये और कार भी मांगी। पीड़ित विवाहिता ने सुभाषनगर थाने में पति और ससुरालवालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सुभाषनगर की तिलक कॉलोनी निवासी प्रीति ने थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह को बताया कि उनकी शादी पटेल विहार निवासी विशाल से हुई थी। शादी में हैसियत के मुताबिक उनके मायके वालों ने खर्च किया था। शादी के बाद ससुरालवाले कम दहेज का ताना देने लगे। दस लाख रुपये और बाइक मायके से लाने का दबाव बनाने लगे। मना करने पर पति विशाल, देवर अभिषेक, ननद दुर्गा और सास कल्पना उसकी पिटाई करते और तलाक की धमकी देते थे।
मायके से बुलाकर पीटा, बच्ची छीनी
प्रीति ने बेटी को जन्म दिया तो ससुरालवाले ताना देने लगे। पिछली साल जून में बच्ची को लेकर प्रीति मायके चली गई। ससुरालवालों ने बुलाकर दोबारा पांच लाख रुपये दहेज में मांगे और नहीं देने पर पीटकर उनकी बच्ची छीन ली। फिर उन्हें घर से निकाल दिया। शिकायत को थाने जाने पर बच्ची की हत्या करने की धमकी दी गई। सुभाषनगर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Trending Videos
सुभाषनगर की तिलक कॉलोनी निवासी प्रीति ने थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह को बताया कि उनकी शादी पटेल विहार निवासी विशाल से हुई थी। शादी में हैसियत के मुताबिक उनके मायके वालों ने खर्च किया था। शादी के बाद ससुरालवाले कम दहेज का ताना देने लगे। दस लाख रुपये और बाइक मायके से लाने का दबाव बनाने लगे। मना करने पर पति विशाल, देवर अभिषेक, ननद दुर्गा और सास कल्पना उसकी पिटाई करते और तलाक की धमकी देते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मायके से बुलाकर पीटा, बच्ची छीनी
प्रीति ने बेटी को जन्म दिया तो ससुरालवाले ताना देने लगे। पिछली साल जून में बच्ची को लेकर प्रीति मायके चली गई। ससुरालवालों ने बुलाकर दोबारा पांच लाख रुपये दहेज में मांगे और नहीं देने पर पीटकर उनकी बच्ची छीन ली। फिर उन्हें घर से निकाल दिया। शिकायत को थाने जाने पर बच्ची की हत्या करने की धमकी दी गई। सुभाषनगर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।