सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   provisional voter list in Bareilly is riddled with errors

पंचायत चुनाव: बरेली में अनंतिम मतदाता सूची में खामियों की भरमार, नवाबगंज ब्लॉक में सबसे अधिक डुप्लीकेट वोटर

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Wed, 14 Jan 2026 12:05 PM IST
विज्ञापन
सार

बरेली में पंचायत चुनाव की अनंतिम मतदाता सूची में खामियों की भरमार है। बिथरी चैनपुर की वोटर लिस्ट में 1812 नाम संदिग्ध हैं। वहीं नवाबगंज में सबसे ज्यादा डुप्लीकेट मतदाताओं की संख्या पाई गई है। 

provisional voter list in Bareilly is riddled with errors
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2026 के लिए प्रकाशित अनंतिम मतदाता सूची में बड़ी संख्या में डुप्लीकेट मतदाता होने के साथ ही आयु, नाम में भी ढेरों त्रुटियां हैं। बिथरी चैनपुर गांव की मतदाता सूची में 200 से अधिक नाम ऐसे हैं, जिन्हें गांव वाले ही नहीं जानते। मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई है। डुप्लीकेट मतदाताओं के मामले में नवाबगंज ब्लॉक नंबर वन है, जबकि दूसरे नंबर पर बहेड़ी है।

Trending Videos


बिथरी चैनपुर क्षेत्र के ओमवीर का कहना है कि एसआईआर अभियान में जो वोटर लिस्ट सार्वजनिक हुई है, उसमें ग्राम पंचायत के मतदाताओं की संख्या 3,164 है। वहीं, पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट में 4,976 मतदाता हैं। ऐसे में पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट में कई नाम फर्जी होने की आशंका है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
वोटर लिस्ट में गांव की फरजाना बेगम का नाम फरयाना लिखा है। ममता के पति, सोनी व मो. आसिम के पिता के नाम में त्रुटियां हैं। सुहेल को सोयेल और छुट्टन शाह का साह लिख दिया गया है। नवाबगंज के गांव भउआ के साथ ही उड़ला जागीर, सारीपुर, नकटिया के वोटरों के भी नाम बिथरी चैनपुर की मतदाता सूची में दर्ज हैं। ममता पत्नी प्रेमपाल का नाम बिथरी के साथ ही अन्य 60 बूथों पर भी दर्ज है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन के लिए निर्देश जारी किए गए है।

1.22 लाख में केवल 286 मिले अपात्र
मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण के दौरान 24 वर्ष या उससे अधिक आयु के मतदाता पहली बार वोटर लिस्ट में जोड़े गए। जिस पर निर्वाचन आयोग ने आपत्ति कर जांच कराने के आदेश दिए थे। पूछा था कि यह लोग 18 वर्ष की आयु पूरी होने के इतने समय बाद क्यों वोटर बनाए गए? इन 1,41,211 संदिग्ध वोटरों में से 1,22,262 की जांच हो गई है। इसमें 286 वोटर ही अपात्र पाए गए हैं। शेष 19,249 वोटरों की पात्रता अभी जांची जा रही है। 

ब्लॉकवार डुप्लीकेट वोटरों वाली ग्राम पंचायतें
ब्लॉक ग्राम पंचायत डुप्लीकेट वोटर
नवाबगंज 105 81,316
बहेड़ी 108   69,968
बिथरी चैनपुर 74 67,785
भुता  92     66,651
मझगवां 84 66,332
आलमपुर जाफराबाद 92   65,255
रामनगर 59 40,946
फरीदपुर 78  49,737
भदपुरा 79 59,284
भोजीपुरा 77   8,504
दमखोदा 73 57,518
मीरगंज 67  56,873
क्यारा 40 47,941
फतेहगंज प. आंशिक 51    44,133
शेरगढ़  51 39,701
शेरगढ़ आंशिक 38  32,805
फतेहगंज प. 16 11,037
क्यारा आंशिक 04   2,502
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed