Safalta Talks Master Class : हर युवा के पास होने चाहिए प्लान-ए, प्लान-बी और प्लान-सी : प्रीतेश पटेल
Master Class Topic : भारत के छोटे शहरों के लिए डिजिटल मार्केटिंग बोतल का जिन्न कैसे बन सकता है
अतिथि वक्ता : प्रीतेश पटेल, डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल, कनाडा

विस्तार
सफलता.कॉम द्वारा भारत के छोटे शहरों के लिए डिजिटल मार्केटिंग बोतल का जिन्न कैसे बन सकता है विषय पर आयोजित मास्टर क्लास सेशन में अतिथि वक्ता कनाडा में डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल, प्रीतेश पटेल ने कहा कि देश के छोटे शहरों के युवा अब अपनी ग्लोबल पहचान बना रहे हैं लेकिन आज से एक-दो दशक पहले ऐसा नहीं था। तब इन्हें कनेक्टिविटी नहीं मिल पा रही थी। जैसे आज जो इंटरनेट कनेक्टिविटी है या टेक्नोलॉजी है वो पहले नहीं थी। एक बड़ी चीज जो भारत में लांच हुई वो थी मोबाइल फोन, जिसके बाद भारत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। तब से भारतीय उद्यमी बहुत आगे जा रहे हैं आज उनकी मोबाइल कंपनियां तक हैं। इसमें बहुत सारा जो हुनर है वो बाहर निकल के आ रहा है। जैसे अब देश विदेश के किसी भी हिस्से में बैठे लोग ऑनलाइन आकर मीटिंग या वार्ता कर सकते हैं। लेकिन पहले ऐसा संभव नहीं था। आज टियर-2 टियर-3 सिटीज और गांव अगर आगे आये हैं तो उसका कारण है डिजिटल इकोनॉमी, मोबाइल फोन्स,

ये भी सीखें युवा
प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटिंग
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग
अंग्रेजी नहीं आने को कमजोरी न माने युवा
देश में मसलन छोटे शहरों में युवाओं के बीच कांफिडेंस की कमी इसलिये भी होती है क्योंकि वो सोचते हैं कि उन्हें अंग्रेजी नहीं आती। लेकिन आज ऐसा नहीं है। अगर आपको गुजराती, मराठी, उड़िय़ा, तमिल, तेलगू या कोई और भाषा आती है तो आपके लिए काम की कोई कमी नहीं है। लोग अपनी भाषा में अपने यूट्यूब, इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर कंटेंट डाल रहे हैं और वो चल रहा है। उनका हुनर उनकी मातृभाषा में बाहर आ रहा है। और उनकी ग्रोथ बहुत तेज हो रही है। क्योंकि उनका टीजी सिर्फ उनकी भाषा वाला है। और हर भाषा में हर कंटेंट उपलब्ध नहीं है। हमें हमारी संस्कृति, हमारी मातृ भाषा को नीचा नहीं देखना चाहिए हमें गर्व से उसी भाषा में कंटेंट बनाना चाहिए।
हर युवा के पास होने चाहिए प्लान-ए, बी और सी
पटेल ने युवाओं के सरकारी नौकरियों के प्रति रुझान पर कहा कि, पढ़ाई बहुत जरूरी होती है जोकि जीवन में हमेशा काम आती है। लेकिन हर युवा के पास प्लान ए प्लान बी और प्लान सी होना चाहिए। क्योंकि मान लो अगर आपका सरकारी नौकरी में सिलेक्शन नहीं हुआ। तो आप क्या करेंगे। तो जब प्लान बी आपके पास होगा तो आपको प्लान ए के फेल होने पर बुरा नहीं लगेगा आप सीधे प्लान बी पर चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि फेलियर से हमें सीख लेनी चाहिए। फेलियर हमेशा पार्ट ऑफ लाइफ रहा है। बड़े से बड़े महान व्यक्तित्व और नेता भी लाइफ में फेल हुए हैं। मैं खुद कई जगह फेल हुआ हूं लेकिन कभी रुका नहीं लाइफ में आगे बढ़ता ही गया हूं।
डिजिटल इकोसिस्टम कर रहा है लोगों की मदद
आज आप घर बैठे क्या सीख सकते हैं ये आपकी काफी मदद कर सकता है। उन्होंने युवाओं से कहा कि आप कोई ऐसी चीज डिजिटल के जरिये प्लेटफॉर्मों पर शेयर करें जिससे लोगों को सीख मिले। जैसे अगर आपको लिखने का शौक है तो आप लिखना शुरू करें। कुकिंग का शौक है तो आप अपने घर बैठ के रोज नई डिश बनाइये और उन्हें ऑनलाइन अपलोड करिये। किसी को ग्राफिक्स अच्छा लगता है तो आप कैनवा सीख सकते हैं। अगर आपके बात करने का तरीका बहुत अच्छा है तो आप पो़डकास्ट खोल सकते हैं।
नाच गाने की रील का होता है एक सीमित समय
आज के समय में ये ट्रेंड तेजी से उभर रहा है कि देश में हर छोटे बड़े शहर में युवा नाच-गाकर रील बनाने लगे हैं। इसकी ग्रोथ एक सीमित समय तक होगी। अगर आप पूरा प्लान बनाकर सोशल पर आएंगे तो निश्चित रूप से आप फेमस हो जाएंगे।
लिंक्डइन पर अपना समय बिताएं युवा
युवा आज इंस्टाग्राम पर सिर्फ रील्स स्क्रोल करने में अपना समय बिता रहे हैं मैं चाहूंगा कि ऐसे युवा लिंक्डइन पर आएं तो रोज जो आप सीखते जा रहे हो वो लिंक्डइन पर शेयर करते जाओ। आपका प्रोफाइल अच्छा बन जाएगा।
SEO बन रहा बेस्ट डिजिटल मार्केटिंग कॅरिअर
डिजिटल मार्केटिंग में युवा पीपीसी, फेसबुक एड जैसे पोस्ट के पीछे भागते रहते हैं। ये सारी नॉलेज आपको वीडियो से भी मिल जाएगी। ज्यादातर लोगों को थोड़ा बहुत सीखने पर फेसबुक एड - गूगल एड चलाना आ ही जाता है। लेकिन एसईओ एक अंडर रेटिड जॉब बन गया है क्योंकि उसका सारा काम दिखता नहीं है लेकिन होता बहुत महत्वपूर्ण है। आज के सभी डिजिटल मार्केटिंग छात्रों से मैं यही कहूंगा कि आप एसईओ में जितना हो सके इफर्ट डालिये और इसे सीखिये। क्योंकि ये एक ऐसी चीज है जिसकी किसी भी कंपनी को जिंदगी भर जरूरत रहेगी।
सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर
देश की जानी - मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार करियर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।