Success Story : ग्रेटर नोएडा के गौरव जोशी को सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से मिली पेड इंटर्नशिप
अगर आप भी रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की मदद से गौरव जोशी की तरह डिजिटल सेक्टर में शानदार कॅरिअर की शुरूआत करें।

विस्तार
ग्रेटर नोएडा के गौरव जोशी को सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से डिजिटल मार्केटिंग कॅरिअर की शुरूआत हो चुकी है। अपने सक्सेस स्टोरी पर गौरव ने कहा कि मैंने पिछले साल बीबीए कम्प्लीट की थी। जिसके बाद मुझे लगा कि बीबीए के बाद बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ही मैं कॅरिअऱ बनाऊं। इसी दौरान मुझे सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बारे में पता चला। मैंने इसमें दाखिला ले लिया। पहले 3 महीने मुझे थ्योरी क्लासेज दिये जिसमें सफलता में हमारी फैकल्टी रहे अंशुल शर्मा ने हमें बेसिक से लेकर टॉप तक डिजिटल मार्केटिंग के बारे में बताया।

इसके बाद आखिर के 3 महीने में मुझे ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए सफलता के हेड ऑफिस नोएडा आना पड़ा। यहां मुझे बहुत सारे मेंटर्स मिले। जिन्होंने ऑन जॉब ट्रेनिंग के दौरान कंटेंट राइटिंग, रेज्यूम बिल्डिंग, स्पोकन इंग्लिश, पुश नोटिफिकेशन, व्हाट्सअप मार्केटिंग आदि कैसे करते हैं सिखाया।
सफलता ने ट्रेनिंग के दौरान प्लेसमेंट के लिए खास ट्रेनिंग मुहैया कराई। जिसमें सीखी स्किल्स के बदौलत मुझे कुछ कंपनियों में इंटरव्यू देने का मौका मिला। आज मुझे कोड रैप कंपनी के एसईओ विभाग में काम मिल चुका है।
ये भी सीखें
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग
एडवांस ग्राफिक डिजाइन
प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटिंग
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम की खूबियां
-
100 फीसद प्लेसमेंट अपॉरचुनिटी
-
150 घंटे लाइव इंटरेक्टिव क्लासेस
- 40 लर्निंग टूल्स
- 20+ मॉड्यूल्स
- 10 केस स्टडीज
- गूगल सर्टिफाइड अनुभवी फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षण
- साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
- इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के साथ मास्टर क्लास
- कम्प्लीमेंट्री कोर्स-सॉफ्ट स्किल्स
- डिजिटल मार्केटिंग ई बुक
- डिजिटल मार्केटिंग मॉक टेस्ट
और पढ़ें
सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरियर
देश की जानी - मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार करियर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।