{"_id":"660405e1b8fb6d926e01816f","slug":"this-12-week-program-can-provide-you-income-throughout-your-life-till-now-2000-persons-got-employment-safalta-2024-03-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"12 हफ्ते के ये प्रोग्राम, आपको जिंदगी भर इनकम दिला सकते हैं, अब तक 2000 युवाओं को मिला रोजगार, जानें कैसे","category":{"title":"Career Plus","title_hn":"करियर प्लस","slug":"career-plus"}}
12 हफ्ते के ये प्रोग्राम, आपको जिंदगी भर इनकम दिला सकते हैं, अब तक 2000 युवाओं को मिला रोजगार, जानें कैसे
Media Solution Initiative
Published by: Pushpendra Mishra
Updated Thu, 28 Mar 2024 06:03 AM IST
विज्ञापन
सार
सामान्यत: स्किल्स की ट्रेनिंग जो नौकरी दिला सके, आपको जीवन पर्यंत इनकम दिला सके। वो कम से कम एक से दो साल की होती है। पर SAFALTA डिजिटल मार्केटिंग की ये ऐसी ट्रेनिंग है जो मात्र 12 हफ्ते में आपको वो स्किल सिखा देती है जो आपको जिंदगी भर इनकम दिला सकती है।

Digital Skill
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
अगर आप ग्रेजुएशन के बाद एक सम्मानजनक नौकरी की तलाश में हैं, अपने सपनों को जल्दी पूरा करना चाहते हैं। एक ऐसी राह की तलाश में हैं जो आपको अपनी ड्रीम्स तक ले जाने में सालों न लगाए तो आपके लिए डिजिटल स्किल का रास्ता सबसे उपयुक्त है।
सामान्यत: स्किल्स की ट्रेनिंग जो नौकरी दिला सके, आपको जीवन पर्यंत इनकम दिला सके। वो कम से कम एक से दो साल की होती है। पर SAFALTA डिजिटल मार्केटिंग की ये ऐसी ट्रेनिंग है जो मात्र 12 हफ्ते में आपको वो स्किल सिखा देती है जो आपको जिंदगी भर इनकम दिला सकती है। अब तक हजारों युवा सफलता स्किल कोर्सेज में दाखिला ले चुके हैं। जिनमें अपना स्किल प्रोग्राम खत्म कर चुके 2000 से अधिक युवाओं को डिजिटल सेक्टर में बेहतरीन पैकेज पर जॉब हासिल हो चुकी है।
अगर आप भी ऐसी स्किल सीखना चाहते हैं जिससे जिंदगी भर इनकम की जा सके तो आज ही SAFALTA के Advanced Certification In Digital Marketing Programme और Advanced Certfication In Graphic Design कोर्सेज में दाखिला कराएं और जल्द से जल्द अपने सपनों की इनकम हासिल करने की ओर एक कदम बढ़ाएं। अधिक जानकारी के लिए आप हमें 8882765825 पर कॉल कर सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में युवा वर्ड प्रेस, गूगल ट्रेंड्स, एलीमेंटोर, एसईओ ऑप्टिमाइजर, गूगल सर्च कंसोल, कैन्वा, मेटा एड्स मैनेजर, गूगल एड, गूगल एनालिटिक्स, गूगल एडसेंस, अमेजन एसोसिएट्स, मेल चिंप, फाइवर व अपवर्क को सीख सकते हैं।
ये भी सीखें
प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम
ये भी सीखें
डिजिटल मार्केटिंग ई बुक
डिजिटल मार्केटिंग मॉक टेस्ट
कॉलेज स्टूडेंट्स, ग्रेजुएट्स, पोस्ट ग्रेजुएट्स, नव विवाहित लड़कियां, गृहिणी, वर्किंग प्रोफेशनल्स, रिटायर्ड पर्सन्स इन कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एडवांस सर्टिफिकेशन इन ग्राफिक डिजाइन प्रोग्राम की फीस 19,999 रुपये है आज दाखिले लेने जा रहे युवाओं को होली के उपलक्ष्य में कोर्स फीस में 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
इन दोनों प्रोग्राम्स के नए बैच 1 अप्रैल 2024 से शुरू कर दिये जाएंगे।
एडमिशन में सहायता के लिए अमर उजाला पाठक 08882765825 पर कॉल और 09310405008 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

Trending Videos
सामान्यत: स्किल्स की ट्रेनिंग जो नौकरी दिला सके, आपको जीवन पर्यंत इनकम दिला सके। वो कम से कम एक से दो साल की होती है। पर SAFALTA डिजिटल मार्केटिंग की ये ऐसी ट्रेनिंग है जो मात्र 12 हफ्ते में आपको वो स्किल सिखा देती है जो आपको जिंदगी भर इनकम दिला सकती है। अब तक हजारों युवा सफलता स्किल कोर्सेज में दाखिला ले चुके हैं। जिनमें अपना स्किल प्रोग्राम खत्म कर चुके 2000 से अधिक युवाओं को डिजिटल सेक्टर में बेहतरीन पैकेज पर जॉब हासिल हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगर आप भी ऐसी स्किल सीखना चाहते हैं जिससे जिंदगी भर इनकम की जा सके तो आज ही SAFALTA के Advanced Certification In Digital Marketing Programme और Advanced Certfication In Graphic Design कोर्सेज में दाखिला कराएं और जल्द से जल्द अपने सपनों की इनकम हासिल करने की ओर एक कदम बढ़ाएं। अधिक जानकारी के लिए आप हमें 8882765825 पर कॉल कर सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में युवा वर्ड प्रेस, गूगल ट्रेंड्स, एलीमेंटोर, एसईओ ऑप्टिमाइजर, गूगल सर्च कंसोल, कैन्वा, मेटा एड्स मैनेजर, गूगल एड, गूगल एनालिटिक्स, गूगल एडसेंस, अमेजन एसोसिएट्स, मेल चिंप, फाइवर व अपवर्क को सीख सकते हैं।
ये भी सीखें
प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम
टॉप 10 डिमांडिंग जॉब्स में शुमार हैं डिजिटल सेक्टर की नौकरियां
लिंक्डइन के एक सर्वे के अनुसार डिजिटल सेक्टर में 8 लाख 60 हजार नौकरियां मौजूद हैं। आज देश की टॉप 10 डिमांडिंग जॉब्स में डिजिटल सेक्टर जॉब्स आ चुकी हैं। अगर आपके पास भी डिजिटल स्किल होगी तो आप इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकेंगे और बड़ी कंपनी में लाखों के पैकेज पर जॉब हासिल कर सकेंगे।ये हैं लीड फैकल्टी
नाम | फैकल्टी | अनुभव |
नवीन वर्मा | डिजिटल मार्केटिंग | 5 वर्ष |
संचित खंडेलवाल | आईटी+डिजिटल मार्केटिंग | 5 वर्ष |
धीरज तिवारी | ग्राफिक डिजाइन | 5 वर्ष |
बॉबी | इंफ्लुएंसर मार्केटिंग + डिजिटल मार्केटिंग | 4 वर्ष |
अंशुल शर्मा | डिजिटल मार्केटिंग | 10 वर्ष |
ये भी सीखें
डिजिटल मार्केटिंग ई बुक
डिजिटल मार्केटिंग मॉक टेस्ट
150 से अधिक प्लेसमेंट कंपनियों में जॉब का अवसर
सफलता के इन कोर्सेज में दाखिला लेने वाले युवाओं को डेढ़ सौ से अधिक कंपनियों में जॉब अपॉरचुनिटी दिलाई जाती है।
इंटर्नशिप के फायदे
- फ्रेशर्स अनुभवी प्रोफेशनल्स के साथ मिलकर काम करते हैं।
- कॉरपोरेट सेक्टर में काम कैसे करते हैं ये पता चलता है।
- इंटर्नशिप से आपके प्रोफेशनल नेटवर्क की शुरूआत होती है।
- युवा के अंदर आत्मविश्वास जागृत होता है।
- फ्रेशर्स को इंटर्नशिप के दौरान कई कंपनियों में 5 से 15 हजार रुपये तक का स्टाइपेंड भी मिलता है।
- इंटर्नशिप के बाद जॉब मिलने की संभावना 100 फीसद रहती है।
कौन कर सकता है आवेदन
कॉलेज स्टूडेंट्स, ग्रेजुएट्स, पोस्ट ग्रेजुएट्स, नव विवाहित लड़कियां, गृहिणी, वर्किंग प्रोफेशनल्स, रिटायर्ड पर्सन्स इन कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम की खूबी
- 100% जॉब असिस्टेंस
- इंटर्नशिप का अवसर
- 20 टूल्स
- 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स
- 8 लाइव प्रोजेक्ट्स व केस स्टडीज
- इंटरव्यू प्रिपरेशन
- पर्सनॉलिटी ग्रूमिंग सेशन
- मॉक इंटरव्यू प्रिपरेशन
- स्पोकन इंग्लिश प्रोग्राम
- इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा मास्टर क्लास
- गूगल सर्टिफाइड फैकल्टी
- साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
ग्राफिक डिजाइन में यहां बनेगा कॅरिअर
इस कोर्स के बाद सोशल मीडिया, यूट्यूब, ब्रांड्स, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, पब्लिकेशन हाउसेज, एडवरटाइजिंग एजेंसी आदि में आसानी से काम मिल जाता है। इसके अलावा डिजाइन स्किल्स के साथ युवा फ्रीलांस भी काम कर सकते हैं जिसमें वह न्यूजपेपर, मैगजीन लेआउट्स, प्रदर्शनी कैटलॉग, ब्रॉसर, एल्बम कवर्स, बिजनेस कार्ड्स, एड डिजाइन लेआउट्स, बुक कवर्स ग्रीटिंग कार्ड्स आदि बनाकर कई तरीकों से कमा सकते हैंग्राफिक डिजाइन कोर्स की खासियत
- 100% जॉब असिस्टेंस
- इंटर्नशिप अपॉरचुनिटी
- 34 मॉड्यूल्स
- 8 टूल्स
- 30 एसाइनमेंट्स
- एडोब फोटोशॉप
- एडोब प्रीमियर प्रो
- एडोब इलस्ट्रेटर
- कोरल ड्रॉ
- Runway
- DID
- LeiaPix
- फोटोशॉप एआई
- फ्रीटा.कॉम
डिजिटल सेक्टर में जॉब्स व उनकी सैलरी
पोस्ट | मासिक सैलरी |
पीपीसी एक्सपर्ट | 40 से 60 हजार |
एसईओ एक्सपर्ट्स | 25 से 40 हजार |
कंटेंट राइटर | 20 से 35 हजार |
ईमेल मार्केटर | 20 से 40 हजार |
सोशल मीडिया एक्सपर्ट | 25 से 45 हजार |
डेटा एनालिस्ट | 40 से 50 हजार |
ग्राफिक डिजाइनर | 20 से 70 हजार |
प्रोडक्ट/पब्लिकेशन डिजाइनर | 20 से 45 हजार |
अमर उजाला पाठकों के लिए होली ऑफर
एडवांस सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम की फीस 24,999 रुपये है आज दाखिला लेने जा रहे युवाओं को कोर्स फीस में 16 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।एडवांस सर्टिफिकेशन इन ग्राफिक डिजाइन प्रोग्राम की फीस 19,999 रुपये है आज दाखिले लेने जा रहे युवाओं को होली के उपलक्ष्य में कोर्स फीस में 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
इन दोनों प्रोग्राम्स के नए बैच 1 अप्रैल 2024 से शुरू कर दिये जाएंगे।
एडमिशन में सहायता के लिए अमर उजाला पाठक 08882765825 पर कॉल और 09310405008 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।
- रायबरेली 9415171179
- हल्द्वानी 7895701331
- वाराणसी 7905375651
- पंजाब 9814817104
- हिमाचल प्रदेश 9317000345
- गाजियाबाद 9319223347
- जयपुर 8690276764
- बारन 9928454505