Master Class Session : सफल होने के लिए स्किल, नॉलेज और एक्सपीरिएंस से अपना फाउंडेशन तैयार करें युवा : बिमन
SAFALTA Master Session Topic: How to develop Entrepreneurship Mindset, Guest Speaker: Biman Gandhi, Bussiness Executive Coach, Businesswise

विस्तार
सफलता डॉट कॉम द्वारा उद्यमशील मानसिकता कैसे विकसित करें विषय पर आयोजित किये गए मास्टर क्लास सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बिजनेस एग्जीक्यूटिव कोच बिमन गांधी ने कहा कि हम जन्म के समय केवल दो चीजें साथ लेकर आते हैं एक हमारा समय जो आयु के रूप में मिला है और दूसरा श्वांस लेना। जिसके बाद इंसान के सीखने का दौर शुरू होता है वो लगातार सीखता है। हमें बेहतर बनने के लिए कौशल सीखना होता है, जानकारी हासिल करनी होती है और अनुभवों से सीखना होता है। इन तीन चीजों के जरिये हम आगे जीवन में बेहतर करने में सक्षम हो पाते हैं।

ये भी सीखें
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग
अनुभव हासिल करने के बाद ही बिजनेस शुरू करें युवा
युवाओं के लिए उन्होंने कहा कि अगर आपके पास थोड़ा बहुत हुनर है स्किल आपने कहीं से सीखी है तो सीधे आप बिजनेस में जम्प न मारें। आपको थोड़ा बहुत अनुभव जरूर होना चाहिए। यानी 3-4 साल के अनुभव के साथ आप बिजनेस शुरू कर सकते हैं। ऐसे युवा जिन्हें बिजनेस शुरू करने की जल्दी है वह भी कम से कम 2 साल का अनुभव जरूर हासिल कर लें। बिजनेस शुरू करने से पहले जब आप पहले कहीं काम करेंगे तो आप एक काम का वातावरण देखेंगे। किसी बिजनेस के साथ काम करने से आपको स्किल और अनुभव तो हासिल होगा ही साथ ही ये भी पता चलेगा कि दुनियां कैसे चलती है। लोग कैसे व्यवहार करते हैं। स्टार्टअप्स या बिजनेस हाउसेस अलग अलग परिस्थितियों को कैसे मैनेज करते हैं। यहां आप बिजनेस के उतार चढ़ाव- लोगों के साथ कैसे प्रोफेशनल डीलिंग्स करनी हैं जैसी कई महत्वपूर्ण चीजें सीखेंगे। अपना बिजनेस शुरू करने से पहले आपको क्या अच्छा है क्या बुरा है का नॉलेज हो जाएगा।
लंबी रेस का घोड़ा बनना है तो इंटर्नशिप आएगी काम
इंटर्नशिप पर कही बड़ी बात कहते हुए बिमन गांधी ने कहा कि कॉलेज और कोर्सेज में प्रोफेशनल कोर्सेज के दौरान युवाओं को संस्थान- इंस्टीट्यूट अलग अलग कंपनियों में इंटर्नशिप पर भेजते हैं। जिसमें कई युवाओं को लगता है कि इंटर्नशिप क्यों कराई जा रही है, इसका क्या महत्व है अच्छा खासा कॉलेज में मजे हो रहे थे अब ये इंटर्नशिप। वहीं दूसरी ओर कंपनियों में कई कर्मचारियों को लगता है कि इंटर्न आ गए हैं अब ये तरह तरह के सवाल करेंगे। ये युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है। कॉलेज या संस्थान जो ये इंटर्नशिप का कार्यक्रम आयोजित कराते हैं इसके पीछे युवाओं का विकास समाहित है। क्योंकि हर किसी को जीवन में आगे बढ़ने के लिए डेवलपमेंट की जरूरत होती है इंटर्नशिप युवाओं के लिए उसका बेस बनता है। तो मेरी यही सलाह है कि युवाओं को शुरूआत में 3-4 साल काम जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आपका फाउंडेशन पक्का हो तो आप उस कितनी भी बड़ी मीनार खड़ी कर सकते हैं। आपको लंबी रेस का घोड़ा बनना है तो आपको फाउंडेशन पर जरूर काम करना चाहिए। ये इंटर्नशिप आपके काम में फाउंडेशन का काम करती है।
ये पढ़ें
डिजिटल मार्केटिंग ई बुक
डिजिटल मार्केटिंग मॉक टेस्ट
बिजनेस को शुरू करने से पहले अच्छा रिसर्च वर्क जरूरी
उन्होंने हर वर्ष कई स्टार्टअप्स के टेकऑफ नहीं कर पाने पर कहा कि स्टार्टअप्स को अपनी दिशा पहले से तय करनी चाहिए। अगर आप सही डायरेक्शन में नहीं होंगे तो फेल होना तय है। स्टार्टअप्स का एक विजन होना चाहिए। इसके अलावा अगर विजन और डायरेक्शन के साथ आप काम कर रहे हैं औऱ केवल कॉपी कैट्स हैं तो भी फेल होने की संभावना है। हालांकि दशकों से लोग कॉपी कैट्स करते आए हैं किसी बड़ी कंपनी के सफल होने पर उनको कॉपी करके छोटी छोटी दर्जनों कंपनियां मार्केट में आ जाती हैं। साथ ही स्टार्टअप्स को जल्दी सक्सेस नहीं मिलने पर कई लोगों का धैर्य जवाब दे जाता है। तो जब भी आप बिजनेस करें पहले उस उत्पाद को लेकर सर्वे, टार्गेट ऑडियंस समेत पूरी रिसर्च जरूर कर लें।
सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर
देश की जानी - मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार कॅरिअर बनाएं। आप अपने फोन में Safalta App डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।