{"_id":"65dc4e32c88830753508baa5","slug":"youth-of-jaipur-will-now-become-job-ready-by-learning-digital-skills-at-safalta-center-2024-02-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"जयपुर के युवा अब सफलता सेंटर में डिजिटल स्किल सीखकर बनेंगे जॉब रेडी","category":{"title":"Career Plus","title_hn":"करियर प्लस","slug":"career-plus"}}
जयपुर के युवा अब सफलता सेंटर में डिजिटल स्किल सीखकर बनेंगे जॉब रेडी
Media Solution Initiative
Published by: Pushpendra Mishra
Updated Mon, 26 Feb 2024 02:09 PM IST
विज्ञापन
सार
जयपुर के गोपालपुरा में सफलता डिजिटल स्किल सेंटर का हुआ उद्घाटन
आवेदन के लिए अभी कॉल करें 8690476764, अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें...

सफलता के जयपुर सेंटर के उद्घाटन अवसर पर SAFALTA CEO हिमांशु गौतम जयपुर टीम के साथ
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
देश का जाना माना स्किलटेक प्लेटफॉर्म SAFALTA जयपुर में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने के लिये आ गया है। जयपुर के गोपालपुरा स्थित रिद्धी सिद्धी कॉम्प्लेक्स में सफलता सेंटर के उद्घाटन के मौके पर सीईओ एवं को-फाउंडर SAFALTA हिमांशु गौतम ने कहा कि जयपुर में सफलता उन सभी छात्रों के लिए एक मंच तैयार करेगा जो अपने कॅरिअर, नौकरी और प्लेसमेंट के साथ संघर्ष कर रहे हैं। साथ ही जयपुर की 43 यूनिवर्सिटीज में पढ़ने वाले लाखों युवाओं को नौकरी के लिए शहर छोड़कर बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सफलता के जयपुर सेंटर के जरिये युवा जयपुर में ही घर बैठे अपने मोबाइल के जरिये डिजिटल स्किल सीखकर इंडस्ट्री में बेहतर सैलरी वाली जॉब के योग्य बन सकते हैं।
इस मौके पर सफलता जयपुर सेंटर प्रमुख संध्या यादव और कमसिन वर्मा ने कहा कि सफलता देश के उन सभी युवाओं के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन प्लेटफॉर्म है जो रोजगार की तलाश में हैं। हम जयपुर के युवाओं को डिजिटल स्किल के साथ साथ इंटर्नशिप अवसर भी मुहैया कराएंगे। इसके अलावा ऐसे युवा जो पढ़ाई के साथ साथ फ्रीलांसिंग करना चाहते हैं उनके लिए भी सफलता अवसर उपलब्ध कराएगा। सेंटर द्वारा युवाओं को पर्सनॉलिटी ग्रूमिंग क्लासेज भी दी जाएंगी। सफलता से डिजिटल स्किल हासिल कर युवा देश की मल्टीनेशनल कंपनियों में जॉब हासिल कर सकेंगे।
गौतम ने ये भी कहा कि जयपुर में सेंटर का उद्घाटन राजस्थान के हर जिले तक पहुंचने का पहला चरण है। आगामी वर्षों में सफलता राजस्थान के हर जिले में अपना सेंटर खोलने की योजना पर काम कर रहा है। बता दें सफलता देश की प्रमुख Edtech+Skilltech कंपनियों में शुमार है जिसके गुडविल एम्बेस्डर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग हैं।
स्किलटेक प्लेटफॉर्म सफलता ने काफी कम समय में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, वाराणसी, रायबरेली, हल्दवानी व गाजियाबाद समेत देश के प्रमुख शहरों में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। सफलता पर अब तक 18.5 लाख से अधिक युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया है।
Professional Certification In Digital marketing Programme - 49,999 - 5 महीने (12 हफ्ते ऑनलाइन कोर्स + 8 महीने ऑन जॉब ट्रेनिंग का अवसर)
Master Certification In Digital marketing Programme - 64,999 - 6 महीने ( 12 हफ्ते ऑनलाइन कोर्स + 12 हफ्ते ऑन जॉब ट्रेनिंग का अवसर)

Trending Videos
इस मौके पर सफलता जयपुर सेंटर प्रमुख संध्या यादव और कमसिन वर्मा ने कहा कि सफलता देश के उन सभी युवाओं के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन प्लेटफॉर्म है जो रोजगार की तलाश में हैं। हम जयपुर के युवाओं को डिजिटल स्किल के साथ साथ इंटर्नशिप अवसर भी मुहैया कराएंगे। इसके अलावा ऐसे युवा जो पढ़ाई के साथ साथ फ्रीलांसिंग करना चाहते हैं उनके लिए भी सफलता अवसर उपलब्ध कराएगा। सेंटर द्वारा युवाओं को पर्सनॉलिटी ग्रूमिंग क्लासेज भी दी जाएंगी। सफलता से डिजिटल स्किल हासिल कर युवा देश की मल्टीनेशनल कंपनियों में जॉब हासिल कर सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौतम ने ये भी कहा कि जयपुर में सेंटर का उद्घाटन राजस्थान के हर जिले तक पहुंचने का पहला चरण है। आगामी वर्षों में सफलता राजस्थान के हर जिले में अपना सेंटर खोलने की योजना पर काम कर रहा है। बता दें सफलता देश की प्रमुख Edtech+Skilltech कंपनियों में शुमार है जिसके गुडविल एम्बेस्डर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग हैं।
स्किलटेक प्लेटफॉर्म सफलता ने काफी कम समय में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, वाराणसी, रायबरेली, हल्दवानी व गाजियाबाद समेत देश के प्रमुख शहरों में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। सफलता पर अब तक 18.5 लाख से अधिक युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया है।
सफलता के प्रमुख कोर्सेज - फीस - अवधि
Advanced Certification In Digital marketing Programme - 24,999 - 12 हफ्तेProfessional Certification In Digital marketing Programme - 49,999 - 5 महीने (12 हफ्ते ऑनलाइन कोर्स + 8 महीने ऑन जॉब ट्रेनिंग का अवसर)
Master Certification In Digital marketing Programme - 64,999 - 6 महीने ( 12 हफ्ते ऑनलाइन कोर्स + 12 हफ्ते ऑन जॉब ट्रेनिंग का अवसर)