सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Youth of Jaipur will now become job ready by learning digital skills at Safalta Center

जयपुर के युवा अब सफलता सेंटर में डिजिटल स्किल सीखकर बनेंगे जॉब रेडी

Media Solution Initiative Published by: Pushpendra Mishra Updated Mon, 26 Feb 2024 02:09 PM IST
विज्ञापन
सार

जयपुर के गोपालपुरा में सफलता डिजिटल स्किल सेंटर का हुआ उद्घाटन
आवेदन के लिए अभी कॉल करें 8690476764, अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें...

Youth of Jaipur will now become job ready by learning digital skills at Safalta Center
सफलता के जयपुर सेंटर के उद्घाटन अवसर पर SAFALTA CEO हिमांशु गौतम जयपुर टीम के साथ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश का जाना माना स्किलटेक प्लेटफॉर्म SAFALTA जयपुर में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने के लिये आ गया है। जयपुर के गोपालपुरा स्थित रिद्धी सिद्धी कॉम्प्लेक्स में सफलता सेंटर के उद्घाटन के मौके पर सीईओ एवं को-फाउंडर SAFALTA हिमांशु गौतम ने कहा कि जयपुर में सफलता उन सभी छात्रों के लिए एक मंच तैयार करेगा जो अपने कॅरिअर, नौकरी और प्लेसमेंट के साथ संघर्ष कर रहे हैं। साथ ही जयपुर की 43 यूनिवर्सिटीज में पढ़ने वाले लाखों युवाओं को नौकरी के लिए शहर छोड़कर बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सफलता के जयपुर सेंटर के जरिये युवा जयपुर में ही घर बैठे अपने मोबाइल के जरिये डिजिटल स्किल सीखकर इंडस्ट्री में बेहतर सैलरी वाली जॉब के योग्य बन सकते हैं।
loader
Trending Videos


इस मौके पर सफलता जयपुर सेंटर प्रमुख संध्या यादव और कमसिन वर्मा ने कहा कि सफलता देश के उन सभी युवाओं के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन प्लेटफॉर्म है जो रोजगार की तलाश में हैं। हम जयपुर के युवाओं को डिजिटल स्किल के साथ साथ इंटर्नशिप अवसर भी मुहैया कराएंगे। इसके अलावा ऐसे युवा जो पढ़ाई के साथ साथ फ्रीलांसिंग करना चाहते हैं उनके लिए भी सफलता अवसर उपलब्ध कराएगा। सेंटर द्वारा युवाओं को पर्सनॉलिटी ग्रूमिंग क्लासेज भी दी जाएंगी। सफलता से डिजिटल स्किल हासिल कर युवा देश की मल्टीनेशनल कंपनियों में जॉब हासिल कर सकेंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


गौतम ने ये भी कहा कि जयपुर में सेंटर का उद्घाटन राजस्थान के हर जिले तक पहुंचने का पहला चरण है। आगामी वर्षों में सफलता राजस्थान के हर जिले में अपना सेंटर खोलने की योजना पर काम कर रहा है। बता दें सफलता देश की प्रमुख Edtech+Skilltech कंपनियों में शुमार है जिसके गुडविल एम्बेस्डर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग हैं।

स्किलटेक प्लेटफॉर्म सफलता ने काफी कम समय में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, वाराणसी, रायबरेली, हल्दवानी व गाजियाबाद समेत देश के प्रमुख शहरों में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। सफलता पर अब तक 18.5 लाख से अधिक युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया है।
 

सफलता के प्रमुख कोर्सेज - फीस - अवधि 

Advanced Certification In Digital marketing Programme - 24,999 - 12 हफ्ते 
Professional Certification In Digital marketing Programme  - 49,999 - 5 महीने (12 हफ्ते ऑनलाइन कोर्स + 8 महीने ऑन जॉब ट्रेनिंग का अवसर)  
Master Certification In Digital marketing Programme - 64,999 - 6 महीने ( 12 हफ्ते ऑनलाइन कोर्स + 12 हफ्ते ऑन जॉब ट्रेनिंग का अवसर) 

सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर

देश की जानी - मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार कॅरिअर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Education News in Hindi related to careers and job vacancy news, exam results, exams notifications in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Education and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed