CBSE Board Exam 2023:बोर्ड एग्जाम की नहीं हुई है तैयारी तो सफलता की मदद से हासिल होगी फर्स्ट डिवीजन,जानें कैसे
सीबीएसई बोर्ड द्वारा फरवरी - मार्च 2023 में आयोजित की जा रही 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में 35 लाख से अधिक विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे विद्यार्थी जिनकी बोर्ड परीक्षा की तैयारी नहीं हो पाई है, कोई कांसेप्ट अधूरा रह गया है, सिलेबस रिवीजन नहीं हो पा रहा, परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र हल करने की टिप्स एंड ट्रिक्स नहीं जानते हैं वह सफलता के विषय आधारित वीडियो कोर्स, ई बुक, मॉक टेस्ट की मदद से प्रथम श्रेणी में अपनी कक्षा पास कर सकते हैं।


विस्तार
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 10वीं - 12वीं छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए दिसम्बर 2022 महीने में ही डेटशीट घोषित की जा चुकी है। अब अभ्यर्थियों के पास बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने के लिए केवल कुछ ही हफ्ते बचे हैं। अगर आप भी इस बोर्ड परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं और आपकी तैयारी पूरी नहीं हो सकी है तो आप सफलता के सीबीएसई बोर्ड 10th Video Course व 12th Video Course की मदद से अपनी पक्की तैयारी कर बोर्ड एग्जाम में बेहतर अंक हासिल कर सकते हैं। 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च को और 12वीं की परीक्षाएं 5 अप्रैल को खत्म हो रहीं हैं। वीडियो कोर्स के अलावा 10वीं 12वीं छात्र सफलता प्लेटफॉर्म से सभी विषयों की फ्री ई बुक भी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही छात्रों को यहां अपनी तैयारी जांचने का भी मौका मिलेगा। छात्र सफलता के मॉक टेस्ट के जरिए बोर्ड एग्जाम में अपनी तैयारी का पता कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
सीबीएसई क्लास 10th सिलेबस
सीबीएसई क्लास 12th सिलेबस
सीबीएसई 10वीं मॉक टेस्ट
सीबीएसई 12वीं मॉक टेस्ट
छात्र कैसे करें बोर्ड एग्जाम की तैयारी
- 10वीं 12वीं कक्षा के जो छात्र परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर अपनी फर्स्ट डिवीजन लाना चाहते हैं उन्हें अपनी तैयारी की रणनीति बनानी होगी।
- सबसे पहले पिछले वर्षों के पेपर ढूंढें, इनसे आपको परीक्षा पैटर्न का अंदाजा होगा। कई बार कुछ साल पुराना पेपर पैटर्न रिपीट हो जाता है। ऐसे में अगर आपने पुराने प्रश्न पत्र हल करके तैयारी की है तो आपको अच्छे अंक लाने में मदद मिलेगी।
- परीक्षा से पहले हर विषय का मॉक टेस्ट दें। इससे आपकी टाइमिंग तो सुधरेगी ही आपको ये पता भी चल जाएगा कि परीक्षा में कैसे आप बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
- अपने कमजोर क्षेत्रों की पहचान कर स्कूल के मेंटर या सफलता की मदद से उनपर काम करें और 100 में 100 अंक हासिल करने कोशिश करें।
- छात्र हर रोज अपने सिलेबस का रिवीजन करें ऐसा करने से सारे चैप्टर कवर हो जाएंगे और बोर्ड में किसी भी चैप्टर से सवाल आने पर आप उसे हल कर सकेंगे।
- बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र हर विषय को समझने की कोशिश करें। क्योंकि रटकर परीक्षा में उत्तर देने पर छात्रों को बेहतर अंक नहीं मिलने वाले। रचनात्मक उत्तर देने पर ही छात्रों को पूरे अंक दिए जाएंगे।
जानें कितना है कम्प्टीशन
- सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार 10वीं कक्षा में 18 लाख और 12वीं कक्षा में 16 लाख छात्रों ने 2023 बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। सिर्फ एक टर्म में आयोजित हो रही इस परीक्षा में छात्रों के मध्य अच्छे अंक हासिल करने का कड़ा कम्प्टीशन रहेगा क्योंकि डीयू जैसी यूनिवर्सिटीज में 12वीं कक्षा की मेरिट पर छात्रों का ग्रेजुएशन कोर्स के लिए सिलेक्शन होता है।
कक्षा 12 के सैंपल पेपर्स यहां देखें
सफलता के साथ बनाएं अपना करिअर
देश की जानी - मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार करिअर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।