CMAT 2026: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट के लिए एनटीए ने जारी की महत्वपूर्ण एडवाइजरी, 17 नवंबर तक करें पंजीकरण
CMAT 2026 Registration: एनटीए ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2026 के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम एडवाइजरी जारी की है। आवेदन की अंतिम तिथि 17 नवंबर और शुल्क जमा करने की तिथि 18 नवंबर 2025 है। केवल शुल्क जमा करने वाले अभ्यर्थी ही पंजीकृत माने जाएंगे।
विस्तार
CMAT 2026 Registration: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 2026 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अहम एडवाइजरी जारी की है। यह नोटिस एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर प्रकाशित किया गया है।
एनटीए ने स्पष्ट किया है कि जो उम्मीदवार अभी तक पंजीकरण प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए हैं, वे निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर सुरक्षित रखें। एजेंसी ने कहा है कि केवल वही अभ्यर्थी पंजीकृत माने जाएंगे जिन्होंने परीक्षा शुल्क सफलतापूर्वक जमा कर दिया है।
आवेदन की अंतिम तिथि 17 नवंबर
सीमैट 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 नवंबर 2025 तक चलेगी। वहीं, शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 18 नवंबर 2025 तय की गई है।
किसी भी प्रकार की जानकारी या स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार NTA हेल्प डेस्क नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या cmat@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए nta.ac.in और cmat.nta.nic.in वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहें।
CMAT 2026: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर "CMAT 2026 Registration" लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- अब आवेदन फॉर्म भरें और सभी जानकारी ध्यान से दर्ज करें।
- उपलब्ध ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करें।
- फॉर्म सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
- भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।