सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   DU Blast Alert: Valid ID Mandatory for Entry as Administration Steps Up Security

Delhi Blast: धमाके के बाद अलर्ट मोड पर प्रशासन, डीयू परिसर में आने के लिए वैध पहचान पत्र दिखाना होगा

अमर उजाला ब्यूरो Published by: आकाश कुमार Updated Thu, 13 Nov 2025 08:04 AM IST
सार

Delhi University: धमाके की घटना के बाद डीयू ने कॉलेजों, विभागों और छात्रावास परिसरों में पहले से ज्यादा सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है। प्रवेश द्वारों पर सुरक्षाकर्मी परिसर में प्रवेश करने वाले सभी निजी वाहनों का विस्तृत रिकॉर्ड रखेंगे। बाहरी लोगों का प्रवेश सख्त वर्जित होगा।
 

विज्ञापन
DU Blast Alert: Valid ID Mandatory for Entry as Administration Steps Up Security
दिल्ली विश्वविद्यालय, (DU) - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Delhi University: बम धमाके के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय भी हरकत में आ गया है। इस घटना के बाद डीयू ने कॉलेजों, विभागों और छात्रावास परिसरों में पहले से ज्यादा सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है। वहीं किसी के भी कॉलेज में प्रवेश के दौरान पहचान पत्र देखा जाएगा। जिसका सत्यापन सुरक्षा कर्मचारी करेंगे। कॉलेज के भीतर और आस पास सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।

Trending Videos


दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों, विभागों और छात्रावास परिसरों में सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा और उन्हें सुदृढ़ करने के लिए बुधवार को डीयू  प्रॉक्टोरियल बोर्ड की ऑनलाइन बैठक हुई। बैठक में उत्तर और दक्षिण परिसरों के सभी कॉलेजों के प्राचार्य, विभागाध्यक्ष और छात्रावासों व हॉलों के प्रोवोस्ट शामिल हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन


बैठक के दौरान विश्वविद्यालय के कॉलेजों, विभागों और छात्रावास परिसरों में सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा की गई और उन्हें सुदृढ़ करने पर विचार किया गया। डीयू प्रॉक्टर प्रो. मनोज कुमार ने बताया, बैठक के दौरान कई प्रमुख उपायों पर चर्चा की गई और तत्काल कार्यान्वयन के लिए सिफारिश की गई है।

बैठक में फैसला हुआ कि परिसर में परिसर की सुरक्षा में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कॉलेज परिसरों के भीतर और आसपास सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। प्रवेश द्वारों पर सुरक्षाकर्मी परिसर में प्रवेश करने वाले सभी निजी वाहनों का विस्तृत रिकॉर्ड रखेंगे। बाहरी लोगों का प्रवेश सख्त वर्जित होगा।

उन्होंने कहा कि डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह के निर्देशानुसार डीयू अपने छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए एक सुरक्षित और अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही फैसला लिया गया कि उत्तर और दक्षिण परिसर के कॉलेजों के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों को लगाने और उनकी नियमित रखरखाव को प्राथमिकता दी जाएगी। छात्रावास क्षेत्रों में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित होगा।

औचक निरीक्षण होगा

इन फैसलों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए औचक निरीक्षण होंगे। प्रॉक्टर ने बताया कि स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने रात्रि गश्त बढ़ाने सहित कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहायता करने की प्रतिबद्धता जताई है। उत्तर, दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्तों ने परिसर की सुरक्षा बनाए रखने में पूर्ण सहयोग और समन्वय का आश्वासन दिया है।

डीयू के मुख्य सुरक्षा अधिकारी, सुरक्षा अधिकारी (उत्तरी परिसर) और सहायक सुरक्षा अधिकारी (दक्षिणी परिसर) को उत्तर और दक्षिण परिसरों में कड़ी सतर्कता बनाए रखने और 24x7 गश्त सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed