{"_id":"66c4799efd491ea7160219fb","slug":"csab-2024-supernumerary-round-seat-allotment-result-released-know-how-to-check-result-2024-08-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"CSAB 2024: सुपरन्यूमरेरी राउंड सीट अलॉटमेंट परिणाम जारी, यहां जानिए कैसे चेक करेंगे रिजल्ट","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
CSAB 2024: सुपरन्यूमरेरी राउंड सीट अलॉटमेंट परिणाम जारी, यहां जानिए कैसे चेक करेंगे रिजल्ट
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा झा
Updated Tue, 20 Aug 2024 04:40 PM IST
सार
CSAB 2024: सीएसएबी 2024 सुपरन्यूमरेरी राउंड सीट आवंटन परिणाम 20 अगस्त को जारी हो गया है। आवंटन सूची देखने के लिए नीचे बताए गए चरणों को फॉलो करें।
विज्ञापन
सीएसएबी सुपरन्यूमरेरी सीट अलॉटमेंट परिणाम जारी (प्रतीकात्मक)
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
CSAB 2024: सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड आज 20 अगस्त को सीएसएबी 2024 सुपरन्यूमरेरी राउंड सीट अलॉटमेंट परिणाम जारी करेगा। सुपरन्यूमेरी राउंड के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार सीएसएबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सीट अलॉटमेंट परिणाम देख सकते हैं। सीट अलॉटमेंट परिणाम शाम 5 बजे जारी किया जाएगा।
जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की गई है, वे अपने दस्तावेज अपलोड करें और सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करें। दस्तावेज अपलोड और सुपरन्यूमरेरी सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान 20 अगस्त से 22 अगस्त तक किया जा सकता है। वहीं प्रश्नों का उत्तर देने की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2024 है।
सीट हासिल करने वाले उम्मीदवारों के लिए 24 अगस्त से 27 अगस्त तक फिजिकल रिपोर्टिंग की जाएगी। सीएसएबी 2024 सुपरन्यूमरेरी राउंड के माध्यम से अपनी सीट पक्की करने वाले सभी उम्मीदवारों द्वारा आवंटित संस्थानों में फिजिकल रिपोर्टिंग के दौरान दिव्यांग उम्मीदवारों का फिजिकल सत्यापन अनिवार्य है।
सभी उम्मीदवार जिन्होंने काउंसलिंग राउंड के लिए खुद को पंजीकृत किया है, वे नीचे दिए गए चरणों का पालन करके सीट आवंटन परिणाम की जांच करें।
सीएसएबी 2024 सुपरन्यूमरेरी राउंट सीट आवंटन परिणाम ऐसे करें चेक
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सीएसएबी 2024 सुपरन्यूमरेरी राउंड का सीट आवंटन जेईई मुख्य- 2024 रैंक पर आधारित है। जो कि केंद्र शासित प्रदेशों अंडमान और निकोबार द्वीप समेह, लक्षद्वीप, दमन और द्वीव तथा दादरा और नगर हवेली के पात्र उम्मीदवारों के लिए एनआईटी कालीकट, एनआईटी दुर्गापुर, एसवीएन आईटी सूरत में सुपरन्यूमरेरी सीटोंपर प्रवेश के लिए है।
Trending Videos
जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की गई है, वे अपने दस्तावेज अपलोड करें और सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करें। दस्तावेज अपलोड और सुपरन्यूमरेरी सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान 20 अगस्त से 22 अगस्त तक किया जा सकता है। वहीं प्रश्नों का उत्तर देने की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2024 है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीट हासिल करने वाले उम्मीदवारों के लिए 24 अगस्त से 27 अगस्त तक फिजिकल रिपोर्टिंग की जाएगी। सीएसएबी 2024 सुपरन्यूमरेरी राउंड के माध्यम से अपनी सीट पक्की करने वाले सभी उम्मीदवारों द्वारा आवंटित संस्थानों में फिजिकल रिपोर्टिंग के दौरान दिव्यांग उम्मीदवारों का फिजिकल सत्यापन अनिवार्य है।
सभी उम्मीदवार जिन्होंने काउंसलिंग राउंड के लिए खुद को पंजीकृत किया है, वे नीचे दिए गए चरणों का पालन करके सीट आवंटन परिणाम की जांच करें।
सीएसएबी 2024 सुपरन्यूमरेरी राउंट सीट आवंटन परिणाम ऐसे करें चेक
- सीएसएबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध सीएसएबी 2024 सुपरन्यूमरेरी सीट आवंटन परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन विवरण दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करें।
- आपका सीट आवंटन परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- सीट आवंटन परिणाम की जांच करें और पेज डाउनलोड करें।
- अन्य आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सीएसएबी 2024 सुपरन्यूमरेरी राउंड का सीट आवंटन जेईई मुख्य- 2024 रैंक पर आधारित है। जो कि केंद्र शासित प्रदेशों अंडमान और निकोबार द्वीप समेह, लक्षद्वीप, दमन और द्वीव तथा दादरा और नगर हवेली के पात्र उम्मीदवारों के लिए एनआईटी कालीकट, एनआईटी दुर्गापुर, एसवीएन आईटी सूरत में सुपरन्यूमरेरी सीटोंपर प्रवेश के लिए है।