सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   CTET 2026 Correction Window Opens, Edit Application Form Till December 26 at ctet.nic.in

CTET 2026 Correction Window: सीटेट के आवेदन पत्र में सुधार का मौका, जानें किन विवरणों में कर सकते हैं बदलाव

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Tue, 23 Dec 2025 08:44 PM IST
सार

CTET 2026 Correction Window: सीबीएसई ने सीटेट फरवरी के लिए आवेदन करेक्शन विंडो खोल दी है। उम्मीदवार 26 दिसंबर तक फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। परीक्षा 8 फरवरी 2026 को दो शिफ्ट में आयोजित होगी। उम्मीदवार नीचे बताए विवरणों में सुधार कर सकते हैं।
 

विज्ञापन
CTET 2026 Correction Window Opens, Edit Application Form Till December 26 at ctet.nic.in
CTET February 2026 - फोटो : Adobe Stock (अमर उजाला ग्राफिक्स)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

CTET 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2026 के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार करने की सुविधा आज, 23 दिसंबर से शुरू कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने तय समय सीमा के भीतर सीटेट 2026 का आवेदन फॉर्म भरा था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपने आवेदन में जरूरी संशोधन कर सकते हैं।

Trending Videos


सीबीएसई द्वारा जारी सूचना के अनुसार, सीटेट करेक्शन विंडो 26 दिसंबर 2025 तक खुली रहेगी। इसके बाद किसी भी उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म में बदलाव करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

CTET 2026 Exam Date: सीटेट परीक्षा कब होगी?

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सीटेट 2026 की परीक्षा 8 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी और प्रत्येक शिफ्ट की अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी।

  • पहली शिफ्ट: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
  • दूसरी शिफ्ट: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक

सीटेट फरवरी के लिए रिकॉर्ड आवेदन

सीटेट फरवरी 2026 सत्र में उम्मीदवारों की संख्या में बड़ा इजाफा देखा गया है। इस बार परीक्षा के लिए 25.3 लाख से अधिक पंजीकरण हुए हैं। तुलना करें तो:

  • जुलाई 2024 में: 20.25 लाख आवेदन
  • दिसंबर 2024 में: 16.72 लाख आवेदन

सीटेट के आवेदन फॉर्म में क्या-क्या सुधारा जा सकता है

सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवार निम्न विवरणों में सुधार कर सकते हैं:

  • उम्मीदवार का नाम
  • पिता और माता का नाम
  • जन्मतिथि
  • लिंग
  • श्रेणी
  • पता
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • चुना गया पेपर (पेपर 1 या पेपर 2), उपलब्धता के अनुसार
  • पेपर 2 के लिए चुनी गई भाषा I और/या भाषा II
  • जिस संस्थान, कॉलेज या विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है उसका नाम


हालांकि, परीक्षा शहर (Exam City) में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जा सकेगा। बोर्ड के अनुसार, परीक्षा शहर का आवंटन पहले से तय प्रक्रिया के तहत किया जाएगा।

CTET 2026 Admit Card: सीटेट का एडमिट कार्ड कब आएगा?

करेक्शन विंडो बंद होने के बाद सीबीएसई द्वारा सीटेट 2026 का एडमिट कार्ड फरवरी के पहले सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है। पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए, एडमिट कार्ड 6 फरवरी 2026 के आसपास जारी किया जा सकता है।

CTET Application Correction: सीटेट के आवेदन फॉर्म में सुधार कैसे करें

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “CTET Feb 2026: Online corrections” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना सीटेट आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर आपका भरा हुआ आवेदन फॉर्म दिखाई देगा।
  • गलत विवरणों में आवश्यक सुधार करें।
  • फॉर्म को दोबारा जांचें और सबमिट कर दें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed