{"_id":"693e64f128cf4bdada0e2163","slug":"cuet-pg-2026-registration-begins-today-exam-scheduled-for-march-2025-12-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CUET PG 2026 Registration: सीयूईटी पीजी के लिए आज से आवेदन शुरू; मार्च में होगी परीक्षा; इस तिथि तक भरें फॉर्म","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
CUET PG 2026 Registration: सीयूईटी पीजी के लिए आज से आवेदन शुरू; मार्च में होगी परीक्षा; इस तिथि तक भरें फॉर्म
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Sun, 14 Dec 2025 12:49 PM IST
सार
CUET PG 2026: एनटीए ने सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार मार्च में होने वाली परीक्षा के लिए निर्धारित समय तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
विज्ञापन
CUET PG 2026
- फोटो : अमर उजाला, ग्राफिक
विज्ञापन
विस्तार
CUET PG 2026 Registration: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 14 दिसंबर 2025 से सीयूईटी पीजी 2026 के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। योग्य उम्मीदवार 14 जनवरी 2026 तक आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/cuet-pg पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए 18 से 20 जनवरी तक एक करेक्शन विंडो खोलेगा। मार्च 2026 में परीक्षा आयोजित होगी।
Trending Videos
एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र, तारीख और शिफ्ट का समय दर्ज रहेगा। उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि आवेदन में दिया गया ईमेल और मोबाइल नंबर उनका या उनके माता-पिता का ही हो, क्योंकि सभी जरूरी संदेश केवल इसी माध्यम से भेजे जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
नोट करें जरूरी तिथियां
| प्रक्रिया | तारीख |
|---|---|
| ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करना | 14 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 (रात 11:50 बजे तक) |
| परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि | 14 जनवरी 2026 (रात 11:50 बजे तक) |
| ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार | 18 जनवरी 2026 से 20 जनवरी 2026 (रात 11:50 बजे तक) |
| परीक्षा केंद्र के शहर की घोषणा | बाद में सूचित किया जाएगा |
| एनटीए वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना | बाद में सूचित किया जाएगा |
| परीक्षा का महीना | मार्च 2026 |
| केंद्र, तिथि और शिफ्ट | एडमिट कार्ड पर अंकित किया जाएगा |
| रिकॉर्ड किए गए उत्तर और उत्तर कुंजी का प्रदर्शन | बाद में घोषणा की जाएगी |
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/cuet-pg पर जाएं।
- अब "Apply Now" या "Registration" लिंक पर क्लिक करके नया अकाउंट बनाएं।
- अपने व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण सही-सही दर्ज करें।
- जिस केंद्रीय या सहभागी विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना है, उसका कोर्स/सबस्जेक्ट चुनें।
- सभी विवरण सही होने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
- क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से शुल्क जमा करें।
- फॉर्म सबमिट के बाद आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें।