सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Delhi Govt opens CET-2025 registration for free coaching in JEE, NEET, CLAT, CA, CUET

CET 2025: दिल्ली में जेईई-नीट समेत बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त तैयारी का मौका; 30 सितंबर तक करें आवेदन

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Sat, 13 Sep 2025 02:01 PM IST
विज्ञापन
सार

CET 2025: दिल्ली सरकार ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। इस योजना के तहत सरकारी स्कूलों के छात्रों को JEE, NEET, CLAT, CA और CUET की मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। 2200 सीटों में छात्राओं के लिए विशेष आरक्षण है। परीक्षा 12 से 26 अक्तूबर होगी।
 

Delhi Govt opens CET-2025 registration for free coaching in JEE, NEET, CLAT, CA, CUET
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : adobe stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

CET 2025: दिल्ली सरकार ने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय विद्या शक्ति मिशन के तहत कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET-2025) के लिए पंजीकरण शुरू कर दिए हैं। इस योजना का उद्देश्य सरकारी स्कूलों के छात्रों को बड़े प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग उपलब्ध कराना है। यह जानकारी शिक्षा निदेशालय (DoE) के अधिकारियों ने शुक्रवार को दी।

loader
Trending Videos

12 से 26 अक्तूबर के बीच होगी परीक्षा

जारी सर्कुलर के अनुसार, यह प्रवेश परीक्षा 12 अक्तूबर से 26 अक्तूबर के बीच दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आयोजित होगी। इस योजना के जरिए छात्रों को जेईई (मेन/एडवांस्ड), नीट, सीएलएटी, सीए फाउंडेशन और सीयूईटी (यूजी) जैसे बड़े प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी।

2,200 सीटें उपलब्ध

योजना के तहत कुल 2,200 सीटें निर्धारित की गई हैं। इनमें से जेईई, नीट, सीएलएटी और सीए फाउंडेशन के लिए 50-50 सीटें विशेष रूप से छात्राओं के लिए आरक्षित रहेंगी। वहीं, सीयूईटी के लिए 1,000 सीटें तय की गई हैं, जिनमें 150 सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित होंगी। चयनित संस्थानों के माध्यम से यह कोचिंग दी जाएगी, जिसमें कोर्स फीस, अध्ययन सामग्री और टेस्ट पेपर शामिल होंगे।

30 सितंबर तक करें आवेदन

पात्रता के अनुसार, कक्षा 11 के छात्र जेईई, नीट, सीएलएटी और सीए फाउंडेशन की तैयारी के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, कक्षा 12 के सभी स्ट्रीम्स के छात्र सीयूईटी की कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण 11 सितंबर से 30 सितंबर तक खुले रहेंगे।

सर्कुलर में यह भी स्पष्ट किया गया है कि छात्र केवल एक ही कोर्स के लिए पंजीकरण कर सकेंगे और पंजीकरण के बाद कोर्स बदला नहीं जा सकेगा। परीक्षा से दो दिन पहले एडमिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे, जबकि परीक्षा केंद्र और रोल नंबर परीक्षा से पांच दिन पहले जारी किए जाएंगे। चयनित छात्रों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा, जहां वे अपनी पसंद का कोचिंग संस्थान चुन सकेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed