{"_id":"67aca26aa1bc571fef0d5a81","slug":"delhi-hc-refuses-to-hear-plea-to-conduct-neet-ug-twice-a-year-read-here-2025-02-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Delhi HC: साल में दो बार हो नीट यूजी परीक्षा, दिल्ली उच्च न्यायालय ने याचिका पर सुनवाई करने से किया इनकार","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
Delhi HC: साल में दो बार हो नीट यूजी परीक्षा, दिल्ली उच्च न्यायालय ने याचिका पर सुनवाई करने से किया इनकार
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: आकाश कुमार
Updated Wed, 12 Feb 2025 07:00 PM IST
सार
NEET UG: दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को नीट (यूजी) परीक्षा को वर्ष में दो बार आयोजित करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया।
विज्ञापन
दिल्ली हाईकोर्ट, Delhi High Court
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
NEET UG: दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को नीट (यूजी) परीक्षा को वर्ष में दो बार आयोजित करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया। मुख्य न्यायाधीश डी के उपाध्याय और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की खंडपीठ ने स्पष्ट किया कि परीक्षा की आवृत्ति तय करना प्रशासनिक क्षेत्राधिकार का विषय है, जिसमें न्यायालय हस्तक्षेप नहीं कर सकता।
Trending Videos
पीठ ने कहा, "इस विषय पर निर्णय लेना प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी है। यह पूरी तरह से सरकार की नीतिगत प्रक्रिया का हिस्सा है।"
अदालत ने याचिकाकर्ता, जो एक कोचिंग संस्थान में शिक्षक हैं, को संबंधित अधिकारियों के समक्ष अपनी मांग प्रस्तुत करने की स्वतंत्रता दी और याचिका का निपटारा कर दिया। न्यायालय ने आगे कहा कि यदि किसी अधिकारी को इस संबंध में कोई आवेदन या अनुरोध प्राप्त होता है, तो उसे कानून के तहत उचित कार्रवाई करनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
याचिकाकर्ता का तर्क था कि इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए जेईई (मेन्स) परीक्षा को कई शिफ्टों में आयोजित किया जाता है, जिससे छात्रों को मनोवैज्ञानिक दबाव कम करने और अपने ग्रेड सुधारने के कई अवसर मिलते हैं।
इसके विपरीत, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) में परीक्षार्थियों को केवल एक ही अवसर मिलता है। याचिका में अनुरोध किया गया था कि नीट (यूजी) के उम्मीदवारों को भी एक से अधिक अवसर दिए जाएं।
हालांकि, न्यायालय ने इस तर्क को अस्वीकार करते हुए कहा कि कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं भी हैं जहां उम्मीदवारों को बार-बार प्रयास करने का अवसर नहीं मिलता।