सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   DU EC Approves Centre for Odia Studies, Renames Hall to ‘Vande Mataram’

DU: डीयू आर्ट फैकल्टी में नए हॉल का नाम होगा वंदे मातरम, 1280वीं ईसी बैठक में कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी

अमर उजाला, ब्यूरो Published by: शाहीन परवीन Updated Sat, 13 Dec 2025 10:33 AM IST
सार

Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय की शुक्रवार को हुई 1280वीं कार्यकारी परिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर सहमति दी गई। बैठक में आर्ट फैकल्टी में नया सेंटर बनाने और हॉल का नामकरण करने के साथ-साथ विश्वविद्यालय के अन्य विकास कार्यों की समीक्षा भी की गई।

विज्ञापन
DU EC Approves Centre for Odia Studies, Renames Hall to ‘Vande Mataram’
DU Vice Chancellor - फोटो : file photo
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

DU Vice-Chancellor: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की शुक्रवार को 1280वीं कार्यकारी परिषद (ईसी) की बैठक हुई। इसमें डीयू आर्ट फैकल्टी में सेंटर फॉर उड़िया स्टडीज बनाने, आर्ट फैकल्टी के नवीनीकृत हॉल का नाम वंदे मातरम् हॉल करने सहित कई दूसरे प्रस्ताव पर सहमति दी गई।

Trending Videos


बैठक में डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने दो हजार करोड़ रुपये की लागत से विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा की। डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि 28 फरवरी 2026 को होने वाले डीयू के 102वें दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन मुख्य अतिथि होंगे। हालांकि इससे पहले उपराष्ट्रपति 30 जनवरी को नशा मुक्ति अभियान को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भी डीयू में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस बैठक में चीफ इंजीनियर अशोक सैनी ने विश्वविद्यालय में जारी निर्माण एवं नवीनीकरण कार्यों पर जानकारी प्रस्तुत की।

विज्ञापन
विज्ञापन

कुलपति ने 2000 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों की समीक्षा की

कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि करीब 2000 करोड़ रुपये की लागत से विश्वविद्यालय में विभिन्न कार्य प्रगति पर हैं। इनमें से अधिकतर निकट भविष्य में पूर्ण होने वाले हैं।


ईसी बैठक में कुलपति ने आर्ट्स फैकल्टी में स्थित कन्वेंशन हॉल का नाम नवीनीकरण के बाद वंदे मातरम् हॉल रखने का प्रस्ताव रखा। इस पर सभी ने सहमति दी। सेंटर फॉर उड़िया स्टडीज बनाने के लिए बनी कमेटी की सिफारिशों पर विचार के बाद उन्हें भी मंजूरी दी। यह सेंटर डीयू की आर्ट्स फैकल्टी में बनेगा।

ब्रॉडकास्टिंग स्टूडियो बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी:

कुलपति ने बताया कि 12 से 14 फरवरी 2026 को डीयू लिटरेचर फेस्टिवल आयोजित करेगा। डीयू ईसी की बैठक के आरंभ में डीयू कुलसचिव डॉ विकास गुप्ता ने पिछली ईसी बैठक के मिनट्स और एक्शन टेकन रिपोर्ट प्रस्तुत की। डीयू एकेडमिक काउंसिल की बैठक में की गई सिफारिशों पर विचार करने के बाद उन्हें भी स्वीकृति दी गई। डीयू ईसी ने डीयू की वाइस रीगल लॉज बिल्डिंग के पास एक ब्रॉडकास्टिंग स्टूडियो बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी, जिसकी अनुमानित लागत 2,32,08,537 रुपये है।

डीयू ने मौजूदा वित्तीय वर्ष का बजट घटाया:

बैठक में फाइनेंस कमेटी को नौ दिसंबर 2025 को आयोजित हुई बैठक में की गई सिफारिशों पर विचार के बाद उन्हें भी स्वीकृति दी गई। इसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के संशोधित बजट अनुमान और वित्तीय वर्ष 2026-27 के बजट अनुमान पर भी विचार किया गया। वित्तीय वर्ष 2025-26 को बजट अनुमान 1664.74 करोड़ रुपये से घटाकर अब 1312.33 करोड़ रुपये रखा है।

साथ ही वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए 1651.42 करोड़ रुपये का बजट अनुमान पेश किया है। डीयू कुलपति ने बताया कि सेंटर फॉर उड़िया स्टडीन भाषा, साहित्य, संस्कृति, सभ्यता और रीति-रिवाजों पर आने वाली पौड़ियों और आज के नजरिए से भी विमर्श का दावरा बढ़ाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed