सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Education For Bharat Conclave 2025: Delhi to Host Leading Education Experts on December 6

Education For Bharat: छह दिसंबर को दिल्ली में होगा एजुकेशन फॉर भारत कॉन्क्लेव, कई दिग्गज हस्तियां होंगी शामिल

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Thu, 04 Dec 2025 03:05 PM IST
सार

Education For Bharat Conclave 2025: छह दिसंबर को दिल्ली में होने वाले एजुकेशन फॉर भारत कॉन्क्लेव 2025 में शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी। इस कॉन्क्लेव में 5 से अधिक पैनल चर्चाएं आयोजित की जाएंगी और 60 से अधिक विशेषज्ञ वक्ता हिस्सा लेंगे।

विज्ञापन
Education For Bharat Conclave 2025: Delhi to Host Leading Education Experts on December 6
Education For Bharat Conclave - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Education For Bharat Conclave: देश में लगभग 24 करोड़ छात्र स्कूल शिक्षा, 4 करोड़ छात्र उच्च शिक्षा, और 10 करोड़ से अधिक युवा प्रोफेशनल लर्निंग प्लेटफॉर्म से जुड़े हुए हैं। इन्हीं लक्षित समूह को ध्यान में रखते हुए अमर उजाला 6 दिसंबर 2025 को दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में एजुकेशन फॉर भारत कॉन्क्लेव, एक्सपो और अवार्ड 2025 का आयोजन कर रहा है।

Trending Videos


इस आयोजन का उद्देश्य सिर्फ शिक्षा जगत के नेताओं और विशेषज्ञों को एक मंच पर लाना नहीं है, बल्कि स्कूलों से लेकर उच्च शिक्षा और एडटेक सेक्टर तक पूरे शिक्षा इकोसिस्टम का व्यापक परिचय और संवाद प्रस्तुत करना भी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

शिक्षा जगत और खेल की दुनिया के दिग्गज एक साथ

आयोजन में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद, यूपी के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, संजय कुमार (सचिव, स्कूल एजुकेशन एवं साक्षरता मंत्रालय, भारत सरकार), उच्च शिक्षा सचिव और यूजीसी चेयरमैन विनीत जोशी, और पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग समेत 50 से अधिक वक्ता इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

कॉन्क्लेव में होने वाली पैनल चर्चाएं

कुल 5 पैनल चर्चाएं आयोजित की जाएंगी और विषय होंगे:

  • डिजिटल गैप
  • एडटेक मॉडल्स
  • एआई और शिक्षा
  • टीचर्स 2.0
  • भविष्य की शिक्षा प्रणाली
  • कौशल विकास
  • एआई और रोजगार
  • वेब-3
  • नई शिक्षा नीति (NEP)


इन चर्चाओं में देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों के कुलपति, राष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक नेता, स्कूल शिक्षा विशेषज्ञ, एडटेक उद्योग के प्रतिनिधि और नीति निर्माता तथा शैक्षणिक नियामक शामिल होंगे।

Principals’ Roundtable: छात्र-केंद्रित शिक्षा के लिए प्राचार्यों का मंच

इस कार्यक्रम की विशेष झलक है Principals’ Roundtable, जिसमें देश भर के चुनिंदा स्कूलों के प्रिंसिपल भाग लेंगे। यह सत्र स्कूल शिक्षा में सुधार, छात्र-केंद्रित शिक्षण मॉडल, शिक्षक प्रशिक्षण और तकनीक के बेहतर उपयोग पर विचार-विमर्श और व्यावहारिक समाधान साझा करने का अवसर देगा।

VC Roundtable: उच्च शिक्षा में नेतृत्व और नवाचार

दूसरा महत्त्वपूर्ण सत्र Vice Chancellors’ Roundtable, जिसमें देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों के कुलपति एक साथ बैठेंगे। इस सत्र में वे उच्च शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, अनुसंधान को बढ़ावा देने, उद्योग और अकादमिक सहयोग मजबूत करने, वैश्विक प्रतिस्पर्धा का सामना करने और डिजिटल बदलाव अपनाने जैसे अहम मुद्दों पर अपने विचार और सुझाव साझा करेंगे।

Education Technology Expo: शिक्षा में नवाचार की झलक

कार्यक्रम के दौरान आयोजित Education Technology Expo में देश की प्रमुख एडटेक कंपनियां अपने नवीनतम शिक्षा उत्पाद, लर्निंग सॉल्यूशन्स, AI टूल्स और आधुनिक तकनीक का प्रदर्शन करेंगी। यह एक्सपो शिक्षण संस्थानों को भविष्य की शिक्षा तकनीक से अवगत कराएगा और शिक्षा में नवाचार के अवसर प्रस्तुत करेगा।

School Excellence Awards: आखिर में मिलेगा स्कूल एक्सीजेंस एडिटर्स च्वाइस अवार्ड 

कार्यक्रम के समापन सत्र में School Excellence Awards दिए जाएंगे। ये पुरस्कार उन स्कूलों, प्राचार्यों और शिक्षकों को सम्मानित करेंगे जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है। सम्मान केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद द्वारा प्रदान किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए www.educationforbharat.com पर विजिट कर सकते हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed