सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Gujarat Forest Department Exam Candidate Detained with Answers Key, Opposition slam BJP Govt

गुजरात वन रक्षक भर्ती : परीक्षा में उत्तर कुंजी के साथ पकड़ा गया उम्मीदवार, पेपर लीक की आशंका पर जांच शुरू

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: देवेश शर्मा Updated Sun, 27 Mar 2022 11:10 PM IST
विज्ञापन
सार

Gujarat Forest Department Exam: राज्य के शिक्षा मंत्री जीतू वाघानी ने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि क्या यह पेपर लीक का मामला है, जबकि इसे नकल की घटना बताया जा रहा है। 

Gujarat Forest Department Exam Candidate Detained with Answers Key, Opposition slam BJP Govt
नकल का सांकेतिक चित्र
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गुजरात सरकार की वन रक्षक भर्ती के परीक्षा के दौरान, मेहसाणा जिले में रविवार को एक उम्मीदवार को हिरासत में लिया गया है। उम्मीदवार के पास के परीक्षा संबंधित विषय के सवालों की आंसर की जब्त की गई है। सरकार ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं तो वहीं विपक्ष ने पेपर लीक के आरोप लगाए हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री जीतू वाघानी ने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि क्या यह पेपर लीक का मामला है, जबकि इसे नकल की घटना बताया जा रहा है। 

loader
Trending Videos

 

अधिकारी बोले- पेपर लीक नहीं, सिर्फ नकल की घटना

राज्य वन विभाग की ओर से गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा वन रक्षक भर्ती परीक्षा रविवार, 27 मार्च, 2022 को दोपहर 12 बजे से दो बजे के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षा के दौरान दोपहर 1:45 से 1:50 बजे के बीच एक उम्मीदवार लघुशंका के लिए बाहर जाकर लौटा तो उसकी तलाशी ली गई। इस दौरान, निरीक्षक को उसके पास एक कागज मिला, जो कि उत्तर कुंजी जैसी थी। अधिकारियों का कहना है कि पहली नजर में यह नकल की घटना है और नियमानुसार कार्रवाई की गई है। यह पेपर लीक का मामला नहीं लगता।  

 

विज्ञापन
विज्ञापन

मंत्री बोले- सरकार को बदनाम और युवाओं को गुमराह करने का प्रयास

शिक्षा मंत्री जीतू वाघानी की ओर से मामले में पेपर लीक की आशंका के कारण जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि उचित जांच के बिना इसे पेपर लीक जैसा दिखाना सरकार को बदनाम करने और राज्य के युवाओं को गुमराह करने का एक संगठित प्रयास है। वहीं, इस मामले को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। विपक्षी दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इसे गुजरात सरकार की विफलता और सुनियोजित साजिश बताया है।  

 

विपक्ष का आरोप- पेपर लीक के मामले सुनियोजित साजिश

आप युवा विंग के अध्यक्ष प्रवीण राम ने कहा कि यदि राज्य सरकार निष्पक्ष रूप से परीक्षा आयोजित नहीं कर सकती है, तो जिम्मेदारी छोड़कर हमें सौंप दे, हम बिना किसी घोटाले के परीक्षा आयोजित कर सकते हैं। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने इसे युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बताते हुए कहा कि यह सुनियोजित साजिश है। बता दें कि यह दिसंबर में सरकारी हेड क्लर्कों की भर्ती के लिए एक परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के कुछ महीनों के भीतर आता है, जिससे कई लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसी तरह, 2019 में राज्य पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से जुड़े एक पेपर लीक में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था। 

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed