सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   ICSI announces new CSEET format from June 2026; final old pattern exam in January 2026

ICSI: आईसीएसआई ने CSEET परीक्षा संरचना में किया बड़ा बदलाव, जून 2026 से लागू होगा नया प्रारूप

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Tue, 18 Nov 2025 03:48 PM IST
सार

ICSI CSEET: आईसीएसआई जून 2026 से सीएसईईटी परीक्षा के नए प्रारूप को लागू करेगा। नए ढांचे में कॉरपोरेट, टेक्नोलॉजी और गवर्नेंस आधारित सिलेबस शामिल होगा। अंतिम परीक्षा पुराने पैटर्न पर जनवरी 2026 में होगी।
 

विज्ञापन
ICSI announces new CSEET format from June 2026; final old pattern exam in January 2026
भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ICSI: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरी एक्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) में व्यापक बदलाव की घोषणा की है। संस्थान ने बताया कि नया प्रारूप जून 2026 से लागू किया जाएगा। यह बदलाव इसलिए किया जा रहा है ताकि प्रवेश स्तर से ही उम्मीदवारों को कॉरपोरेट सेक्टर, टेक्नोलॉजी और बदलते रेगुलेटरी ढांचे के अनुरूप प्रशिक्षण मिल सके।

Trending Videos

अध्ययन सामग्री को भी अपडेट किया जाएगा

आईसीएसआई के अनुसार संशोधित सीएसईईटी संरचना को इस तरह तैयार किया गया है कि परीक्षा में अवधारणात्मक समझ, विश्लेषणात्मक सोच, संचार कौशल और प्रोफेशनल एटिट्यूड की पहचान और मूल्यांकन पर अधिक जोर दिया जा सके। इसके लिए अध्ययन सामग्री को भी अपडेट किया जाएगा और उम्मीदवारों को बेहतर लर्निंग सपोर्ट उपलब्ध कराया जाएगा।

परीक्षा के अनुभव में भी सुधार किए जाने की बात कही गई है। संस्थान का मानना है कि इन सुधारों से उम्मीदवारों की बुनियादी क्षमता मजबूत होगी, जिससे आगे सीएस एग्जीक्यूटिव और सीएस प्रोफेशनल स्तर पर तैयारी आसान होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुराने ढांचे पर अंतिम परीक्षा जनवरी 2026 में होगी

वर्तमान रिमोट-प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित होने वाले सीएसईईटी की अंतिम परीक्षा जनवरी 2026 में होगी। इस अंतिम सत्र में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को परिणाम घोषित होने के एक वर्ष के भीतर सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में बिना किसी एक्सेम्प्शन शुल्क के पंजीकरण करने की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद जून 2026 से नए ढांचे वाली परीक्षा शुरू होगी।


संस्थान ने यह भी स्पष्ट किया है कि सीएसईईटी के लिए पात्रता मानदंड में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केवल भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकेंगे। जो अभ्यर्थी सीनियर सेकेंडरी (10+2) परीक्षा पास कर चुके हैं या इस समय इसका परिणाम प्रतीक्षित है, वे टेस्ट के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

बिना CSEET के सीधे एंट्री किसे मिलेगी?

आईसीएसआई ने यह भी बताया कि कुछ श्रेणियों के उम्मीदवारों को पहले की तरह सीएसईईटी से छूट मिलेगी। इनमें आईसीएसआई फाउंडेशन परीक्षा पास करने वाले, चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स (ICAI) की अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी, कॉस्ट अकाउंटेंसी (ICAI–Cost) की अंतिम परीक्षा पास करने वाले और स्नातक या परास्नातक डिग्री धारक शामिल हैं। इसके अलावा, जो विद्यार्थी अपने अंडरग्रेजुएट कोर्स के अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर में हैं, वे भी सीधे सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकेंगे।

  • ICSI Foundation परीक्षा पास करने वाले
  • ICAI (Chartered Accountancy) की फाइनल परीक्षा पास करने वाले
  • ICAI-Cost (Cost Accountancy) की फाइनल परीक्षा पास करने वाले
  • ग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट डिग्री धारक
  • जो छात्र ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर में हैं, वे भी सीधे रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

शुल्क संरचना

संस्थान ने संशोधित परीक्षा हेतु शुल्क ढांचा भी जारी किया है। सीएसईईटी पंजीकरण शुल्क, जिसमें स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम (SIP) और ऑनलाइन क्लासेज शामिल होंगी, 7,500 रुपये निर्धारित किया गया है। परीक्षा शुल्क प्रति सत्र 1,500 रुपये होगा। SIP और ऑनलाइन कोचिंग के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी अलग से जारी की जाएगी।

नई परीक्षा संरचना के अनुरूप पंजीकरण की अंतिम तिथियों को भी समायोजित किया गया है। सामान्य रूप से जून सत्र के लिए पंजीकरण 1 अक्तूबर से 31 जनवरी तक, अक्तूबर सत्र के लिए 1 फरवरी से 31 मई तक और फरवरी सत्र के लिए 1 जून से 30 सितंबर तक होगा। हालांकि, परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए केवल जून 2026 सत्र के लिए पंजीकरण 16 दिसंबर 2025 से 15 फरवरी 2026 तक, और अक्तूबर 2026 सत्र के लिए 16 फरवरी 2026 से 31 मई 2026 तक स्वीकार किए जाएंगे।

आईसीएसआई का कहना है कि इस संरचनात्मक बदलाव से परीक्षा प्रणाली को भविष्य के अनुरूप बनाने और अभ्यर्थियों को प्रोफेशनल स्तर पर अधिक सक्षम बनाने में मदद मिलेगी। संस्था ने सलाह दी है कि उम्मीदवार नई तैयारी रणनीति के साथ अग्रिम रूप से योजना बनाना शुरू करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed