सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   JNVST Class 6 Admit Card Released: Download Now for February Entrance Exam

JNVST Class 6 Admit Card: जेएनवी कक्षा 6 के लिए प्रवेश पत्र जारी, यहां से करें डाउनलोड; फरवरी में होंगे एग्जाम

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Tue, 18 Nov 2025 10:17 AM IST
सार

JNVST Class 6 Admit Card 2026 OUT: नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 6 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। अब उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

विज्ञापन
JNVST Class 6 Admit Card Released: Download Now for February Entrance Exam
Admit Card (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स (Adobe Stock)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

JNVST: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) कक्षा 6 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। अब के विद्यार्थी navodaya.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। चयन परीक्षा 7 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।

Trending Videos


उम्मीदवार समय रहते अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और उसमें दिए गए सभी विवरण ध्यान से जांच लें। परीक्षा केंद्र का पता, समय और जरूरी निर्देश एडमिट कार्ड में उपलब्ध हैं। परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड और फोटो पहचान-प्रमाण पत्र साथ ले जाना न भूलें।

विज्ञापन
विज्ञापन

फरवरी में होंगे एग्जाम

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को समय पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके परीक्षा केंद्र पर साथ लेकर जाना अनिवार्य है। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

परीक्षा पैटर्न और भाषा माध्यम

कक्षा 6 प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली JNVST परीक्षा में मानसिक योग्यता, अंकगणित, और भाषा कौशल से जुड़े वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल होंगे। परीक्षा का कुल समय दो घंटे होगा और इसे हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित किया जाएगा।

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध JNVST Class 6 Admit Card 2026 लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन पेज पर अपनी पंजीकरण संख्या (Registration Number) और जन्मतिथि (Date of Birth) दर्ज करें।
  • विवरण सबमिट करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके उसमें दर्ज सभी जानकारियों को ध्यान से सत्यापित करें।
  • सभी विवरण सही होने पर एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी प्रिंट कर लें, जिसे परीक्षा के दिन साथ ले जाना आवश्यक होगा।


ध्यान देने योग्य बातें

  • यदि कोई विवरण गलत हो (जैसे नाम, जन्म-तिथि, परीक्षा केंद्र) तो तुरंत संबंधित संस्था से संपर्क करें।
  • परीक्षा केंद्र समय से पहुंचें ताकि किसी भी तरह की देरी न हो।
  • मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा हॉल में ले जाना मना हो सकता है।
  • एडमिट कार्ड को सुरक्षित रखें क्योंकि बाद में जरूरत पड़ सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed