सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   QS World University Rankings 2026 Sustainability out now; IIT Delhi on top in India

QS Sustainability Rankings 2026: टॉप-200 में नहीं एक भी भारतीय संस्थान, देश में आईआईटी दिल्ली सबसे आगे

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Tue, 18 Nov 2025 06:05 PM IST
सार

QS Sustainability Rankings 2026: क्यूएस ने सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग 2026 जारी कर दी है। इस सूची में शीर्ष 200 में एक भी भारतीय संस्थान नहीं है। अगर बात देश की करें तो आईआईटी दिल्ली भारत में श्रेष्ठ रहा है। उसके बाद आईआईटी बॉम्बे दूसरे भारतीय संस्थान के रूप में सूची में शामिल हुआ।
 

विज्ञापन
QS World University Rankings 2026 Sustainability out now; IIT Delhi on top in India
IIT Delhi - फोटो : IIT Official
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

QS Sustainability Rankings 2026: क्यूएस ने 18 नवंबर को सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग 2026 जारी की, जिसमें एक भी भारतीय संस्थान शीर्ष 200 में जगह नहीं बना सका। इसी रैंकिंग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने भारत में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया, हालांकि इसका प्रदर्शन पिछले साल की तुलना में कमजोर रहा।

Trending Videos


पिछले संस्करण में 171वें स्थान पर रहा IIT दिल्ली, इस बार 205वें पायदान पर खिसक गया है। उसके बाद आईआईटी बॉम्बे दूसरे भारतीय संस्थान के रूप में सूची में शामिल हुआ, जिसकी रैंकिंग पिछले वर्ष 235 से घटकर 236 पर आ गई। वहीं IIT खड़गपुर ने भी अपनी रैंकिंग में गिरावट दर्ज की, जो 202 से 236 पर पहुंच गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

भारतीय संस्थानों की स्थिति

2026 रैंक 2025 रैंक संस्थान स्थान
=205 =171 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IITD) नई दिल्ली
=235 =234 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IITB) मुंबई
=236 =202 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (IIT-KGP) खड़गपुर
=241 =299 दिल्ली विश्वविद्यालय नई दिल्ली
=305 =277 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IITM) चेन्नई
=310 =245 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IITK) कानपुर
=352 =396 वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान (VIT) वेल्लोर
=352 =561 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (IITR) रुड़की
=462 =376 भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बैंगलोर
=467 =401 मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी (MAHE) मणिपाल
=478 =412 अन्ना विश्वविद्यालय चेन्नई
=487 =535 बिट्स पिलानी पिलानी
=522 =566 शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज सोलन
=544 =749 लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) चहेरू
=553 =476 जादवपुर विश्वविद्यालय कोलकाता

टॉप 10 भारतीय संस्थानों में 6 आईआईटी

क्यूएस की रिपोर्ट बताती है कि भारत के शीर्ष 10 संस्थानों में से 6 आईआईटी हैं, जबकि शामिल कुल 15 आईआईटियों में से 6 संस्थानों ने अपनी रैंकिंग 2026 में सुधारकर 2025 से बेहतर प्रदर्शन किया है।

अन्य भारतीय विश्वविद्यालय जिन्होंने हासिल किया अपना सर्वश्रेष्ठ स्थान

शीर्ष 700 संस्थानों में शामिल भारत के प्रमुख विश्वविद्यालय इस प्रकार हैं:
  • वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी - =352वां
  • आईआईटी रुड़की - =352वां
  • शूलिनी यूनिवर्सिटी - =522वां
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी - =544वां
  • पंजाब यूनिवर्सिटी - =569वां
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) - =594वां
  • राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), राउरकेला - =652वां
  • IIT (BHU), वाराणसी - =672वां
  • यूपीईएस - =682वां
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed