सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   ICSI CSEET November 2025 result out at icsi.edu; Steps to download scorecard

CSEET November Result: नवंबर सत्र की सीएसईईटी परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे डाउनलोड करें अपना स्कोरकार्ड

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Thu, 20 Nov 2025 02:44 PM IST
सार

ICSI CSEET November 2025 Result: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान ने नवंबर सत्र की कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (CSEET) का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा 8 और 10 नवंबर को रिमोट-प्रोक्टर्ड मोड में आयोजित की गई थी।
 

विज्ञापन
ICSI CSEET November 2025 result out at icsi.edu; Steps to download scorecard
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

CSEET November Result 2025: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने नवंबर 2025 सत्र के लिए कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (CSEET) का परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं। उम्मीदवार अपना आवेदन संख्या, जन्म तिथि और स्क्रीन पर प्रदर्शित सुरक्षा कोड दर्ज करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 8 और 10 नवंबर को रिमोट-प्रोक्टर्ड मोड में आयोजित की गई थी।

Trending Videos


सीएसईईटी परिणाम में विषयवार विवरण, योग्यता स्थिति और संस्थान द्वारा जारी किए गए अतिरिक्त निर्देश शामिल होंगे। संस्थान ने कहा है कि स्कोरकार्ड की कोई भौतिक प्रति जारी नहीं की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

पास होने के लिए इतने नंबर लाना जरूरी

प्रत्येक पेपर में कम से कम 40% अंक प्राप्त करने वाले और कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को सीएसईईटी नवंबर 2025 के परिणाम में उत्तीर्ण घोषित किया जाता है। योग्य उम्मीदवार अब आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से सीएस कार्यकारी कार्यक्रम के लिए पंजीकरण करने के पात्र होंगे।

आईसीएआई ने किया है परीक्षा संरचना में बदलाव

आईसीएसआई ने सीएसईईटी परीक्षा पैटर्न, कार्यक्रम, पात्रता और शुल्क संरचना में भी संशोधन किया है , जिसका नया प्रारूप जून 2026 सत्र से शुरू होगा। जनवरी 2026 सीएसईईटी अंतिम रिमोट-प्रोक्टर्ड प्रयास होगा। केवल 12वीं कक्षा उत्तीर्ण भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं, जबकि आईसीएसआई फाउंडेशन, कॉस्ट अकाउंटेंसी फाइनल या स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री वाले छात्रों को इससे छूट प्राप्त है। अंतिम वर्ष के स्नातक छात्र सीधे सीएस एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

जून 2026 सत्र के लिए पंजीकरण 16 दिसंबर, 2025 से 15 फरवरी, 2026 तक चलेंगे, जिसकी फीस 7,500 रुपये होगी, जिसमें एसआईपी और ऑनलाइन कक्षाएं शामिल हैं। परीक्षा शुल्क 1,500 रुपये प्रति सत्र होगा। जून 2026 की परीक्षाएं 1 से 4 जून तक होंगी और अक्तूबर 2026 के लिए पंजीकरण विंडो 16 फरवरी से 31 मई तक खुली रहेगी।

ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

उम्मीदवार नवंबर 2025 के लिए आईसीएसआई सीएसईईटी परिणाम डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
  • होमपेज पर 'सीएसईईटी नवंबर 2025 रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • स्क्रीन पर प्रदर्शित सुरक्षा कोड दर्ज करें।
  • परिणाम पृष्ठ पर पहुंचने के लिए 'सबमिट' पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर प्रदर्शित सीएसईईटी स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।
  • कार्यकारी कार्यक्रम पंजीकरण प्रक्रिया के लिए स्कोरकार्ड की एक प्रति सुरक्षित रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed