{"_id":"691ed55ca8c2defe720ac3dd","slug":"mamata-congratulates-students-who-cleared-bengal-jee-for-nursing-paramedical-courses-2025-11-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bengal JEE Exam: बंगाल जेईई में करीब एक लाख विद्यार्थियों ने पाई सफलता, सीएम ममता बनर्जी ने दी बधाई","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
Bengal JEE Exam: बंगाल जेईई में करीब एक लाख विद्यार्थियों ने पाई सफलता, सीएम ममता बनर्जी ने दी बधाई
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Thu, 20 Nov 2025 02:18 PM IST
सार
Bengal JEE: बंगाल जेईई के नतीजे जारी होने के बाद नर्सिंग और पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए करीब एक लाख छात्रों की सफलता पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें बधाई दी।
विज्ञापन
ममता बनर्जी
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को नर्सिंग और पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों की राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) पास करने वाले करीब एक लाख उम्मीदवारों को बधाई दी।
Trending Videos
उन्होंने यह भी कहा कि सफल अभ्यर्थी वर्तमान में नर्सिंग और पैरामेडिकल शिक्षा प्रदान करने वाले संस्थानों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग से गुजर रहे हैं।
उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "मैं इन लगभग एक लाख सफल युवाओं के साथ-साथ उनके शिक्षकों और अभिभावकों को भी बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।"
एएनएम-जीएनएम से बढ़ेगी मेडिकल क्षमता
मुख्यमंत्री ने कहा कि सहायक नर्स मिडवाइफरी (ANM), सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी (GNM) और अन्य संबंधित व्यवसायों में शामिल होने वाले लोग राज्य की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत करने में मदद करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा, रोजगार के अवसर और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आपस में घनिष्ठ रूप से जुड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा, "इस प्रकार, व्यावसायिक शिक्षा, लाखों लोगों के लिए रोजगार के अवसर और राज्य की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में सुधार आपस में जुड़ रहे हैं।"