CAT 2021: आईआईएम ने जारी की परीक्षा की तिथि, अभ्यर्थी 4 अगस्त से कर सकते हैं आवेदन
कैट 2021 परीक्षा के लिए 4 अगस्त, 2021 से 15 सितंबर, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विस्तार
भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) ने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर कैट 2021 परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) की परीक्षा 28 नवंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर 4 अगस्त, 2021 से 15 सितंबर, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

158 शहरों में बनाया जाएगा परीक्षा केंद्र
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, कैट की परीक्षा 28 नवंबर, 2021 को तीन सत्रों में आयोजित की जाएगी। वहीं 27 अक्तूबर को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। जिसे आवेदक 28 नवंबर तक डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार कोरोना महामारी की वजह से कैट का आयोजन लगभग 158 परीक्षा शहरों में स्थापित परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। अभ्यर्थियों को उनकी पसंद के क्रम में किन्हीं छह टेस्ट शहरों का चयन करने का विकल्प दिया जाएगा।
यह है निर्धारित योग्यता
किसी भी मान्यता प्रापत विश्वविद्यालय या शैक्षणिक संस्थान से कम से कम 50 फीसदी अंकों या समकक्ष सीजीपीए के साथ स्नातक करने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। स्नातक डिग्री/समकक्ष योग्यता परीक्षा के अंतिम वर्ष में बैठने वाले अभ्यर्थी या स्नातक पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की परीक्षा के परिणाम की प्रतीक्षा करने वाले अभ्यर्थी भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए पंजीकरण शुल्क 1100 रुपये निर्धारित की गई है। अन्य सभी अभ्यर्थियों को 2200 रुपये बतौर आवेदन शुल्क जमा करना होगा। कृपया ध्यान दें कि एक अभ्यर्थी को केवल एक बार पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा, चाहे वह कितने भी संस्थानों के लिए आवेदन कर रहा हो।