IIM CAT 2022 Admit Card: आईआईएम कैट परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस दिन मिलेगा एडमिट कार्ड
IIM CAT 2022 Admit Card: आईआईएम ने कैट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। आईआईएम जल्द ही परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड जारी करेगा।

विस्तार
IIM CAT 2022 Admit Card: आईआईएम ने कैट परीक्षा 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। आईआईएम जल्द ही परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड जारी करेगा। जानकारी के मुताबिक 27 अक्तूबर, 2022 को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी इसे संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। आईआईएम ने अभ्यर्थियों से कहा है कि परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र परीक्षा की तारीख का विशेष ध्यान रखें।

यह भी पढ़ें: NEET UG Counselling: छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले शुरू, स्टेट नीट काउंसलिंग में ऐसे कराएं पंजीयन
आईआईएम ने कैट एग्जाम 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया तीन अक्तूबर 2022 से शुरू की थी। जो 21 सितंबर 2022 तक चली। इसके बाद अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस दौरान छात्रों को आवेदन पत्र की गलतियों को सुधारने का मौका दिया गया था। साथ ही आवेदन पत्र को छात्र एडिट भी कर सकते थे। इन सबके बाद अब 27 अक्तूबर, 2022 को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। इसके बाद 21 नवंबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी।
IIM CAT 2022 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां
-
कैट एग्जाम 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई : तीन अक्तूबर, 2022 से
-
आवेदन की आखिरी तारीख : 14 अक्तूबर तक
-
ए़डमिट कार्ड होगा जारी : 27 अक्तूबर, 2022 को
-
कैट परीक्षा आयोजित होगी : 27 नवंबर, 2022 को
यह भी पढ़ें: बड़ा फैसला: पीजी मेडिकल पाठ्यक्रमों की दाखिला कट-ऑफ में 25 फीसदी की कटौती, केंद्र ने दी मंजूरी
ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया
-
कैट एग्जाम 2022 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा।
-
यहां होम पेज पर जाकर रजिस्टर्ड कैंडिडेट के टैब पर लॉग इन करना होगा।
-
छात्रों को सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
-
छात्रों को इसके बाद एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट मिल जाएगा।