सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Jharkhand Cabinet Approves Joint Recruitment Rules, Relaxes Physical Test Parameters; check details

Jharkhand: पुलिस और अन्य पदों के लिए शारीरिक मापदंडों में ढील, संयुक्त भर्ती नियम को कैबिनेट से मिली मंजूरी

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवम गर्ग Updated Wed, 12 Mar 2025 08:53 PM IST
सार

Jharkhand Cabinet: झारखंड कैबिनेट ने 2025 के लिए संयुक्त भर्ती नियमों को मंजूरी दे दी है। अब पुलिस, एक्साइज कांस्टेबल, वॉर्डन और होमगार्ड के लिए शारीरिक परीक्षा के मानकों में छूट दी गई है। 

विज्ञापन
Jharkhand Cabinet Approves Joint Recruitment Rules, Relaxes Physical Test Parameters; check details
सीएम हेमंत सोरेन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Jharkhand Joint Recruitment Rules 2025: झारखंड सरकार ने बुधवार (12 मार्च) को संयुक्त भर्ती नियम 2025 को मंजूरी दे दी, जिसके तहत अब पुलिस, एक्साइज कांस्टेबल, वॉर्डन और होमगार्ड जैसी विभिन्न भर्तियों के लिए शारीरिक परीक्षा के मानकों में राहत दी गई है। कैबिनेट सचिव वंदना डेडल ने कहा कि यह पहली बार है जब राज्य में शारीरिक क्षमता परीक्षण के लिए ऐसे नियम बनाए गए हैं। इस फैसले को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई।

Trending Videos

क्या हैं नए नियम?

नए नियमों के तहत, पुरुष उम्मीदवारों को अब शारीरिक परीक्षा के दौरान 1,600 मीटर की दौड़ 6 मिनट में पूरी करनी होगी, जबकि पहले यह मानक 10 किमी की दौड़ को 60 मिनट में पूरा करने का था। वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए यह दूरी 10 मिनट में पूरी करनी होगी, जो पहले 5 किमी की दौड़ को 40 मिनट में पूरा करने के मानक के रूप में निर्धारित था। 

और भी पढ़ें:- MP Police Constable Result 2023: एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी, यहां से करें डाउनलोड

कैबिनेट के फैसले के कारण

झारखंड सरकार ने पिछले साल शारीरिक परीक्षण के मानकों में ढील देने का संकेत दिया था, जब अगस्त-सितंबर के दौरान एक्साइज कांस्टेबल भर्ती के दौरान 15 उम्मीदवारों की मौत हो गई थी। इन मौतों ने विधानसभा चुनावों से पहले एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बना लिया था और भाजपा ने इसका इस्तेमाल हेमंत सोरेन सरकार को घेरने के लिए किया था। इसके बाद, मुख्यमंत्री ने केंद्र से एक पत्र लिखकर उम्मीदवारों की मौत की विस्तृत जांच कराने की मांग की थी। 

आगे क्या होगा?

इस नए निर्णय से राज्य में विभिन्न भर्ती प्रक्रियाओं के दौरान उम्मीदवारों को अधिक राहत मिलेगी, खासकर उन लोगों के लिए जो शारीरिक परीक्षण में ज्यादा कठिनाइयों का सामना करते हैं। इससे उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और संवेदनशीलता बढ़ने की उम्मीद है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed