{"_id":"5f464f9e8ebc3e3cdf044e48","slug":"karnataka-sslc-supplementary-2020-exam-schedule-available-know-more-details","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karnataka SSLC Supplementary 2020: परीक्षा का शेड्यूल जारी, ऐसे करें चेक","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
Karnataka SSLC Supplementary 2020: परीक्षा का शेड्यूल जारी, ऐसे करें चेक
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: Garima Garg
Updated Wed, 26 Aug 2020 05:40 PM IST
विज्ञापन
Exams
विज्ञापन
कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) ने कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा के लिए समय सारणी जारी कर दी है। ये केएसईईबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है। पर जिन छात्रों ने केएसईईबी कक्षा 10वीं पूरक परीक्षाओं 2020 के लिए आवेदन किया है, वे परीक्षा तिथि पत्र को ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन देख सकते हैं। कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) की ऑफिशियल वेबसाइट kseeb.kar.nic.in है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- NEET-JEE EXAM 2020: जानिए, छात्रों और शिक्षाविदों का क्या है कहना? परीक्षा को लेकर क्यों हो रहा विवाद?
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य जानकारी-
- शेड्यूल के अनुसार, कर्नाटक एसएसएलसी पूरक परीक्षाएं 2020 से 21 सितंबर से 28 सितंबर, 2020 तक आयोजित की जाएंगी।
- परीक्षा तीन घंटे की अवधि की होगी।
- परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.45 बजे तक आयोजित की जाएगी।
- प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए छात्रों को 15 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे।
चरण - 1 सबसे पहले कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) की ऑफिशियल वेबसाइट kseeb.kar.nic.in पर जाएं।
चरण - 2 उसके बाद होमपेज पर दिए समय सारणी से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
चरण - 3 क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
चरण - 4 उसके बाद अपने समय सारणी की जांच करें।
चरण - 5 भविष्य के लिए अपने कार्यक्रम की फोटो कॉपी लेकर संभालकर रखें।
अपनी समय सारणी की जांच करने के लिए यहां क्लिक करें...
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें...
ये भी पढ़ें- JEE EXAM 2020: परीक्षा केंद्र जाने से पहले इन अहम बातों का रखें ख्याल, जारी हो चुका है प्रवेश पत्र