{"_id":"681728dada502d62120a7278","slug":"maharashtra-hsc-board-result-2025-class-12-results-to-be-declared-tomorrow-check-after-1-pm-direct-link-here-2025-05-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra Board Result 2025: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट कल होगा जारी, दोपहर एक बजे के बाद कर सकेंगे चेक","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
Maharashtra Board Result 2025: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट कल होगा जारी, दोपहर एक बजे के बाद कर सकेंगे चेक
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवम गर्ग
Updated Sun, 04 May 2025 02:14 PM IST
विज्ञापन
सार
Maharashtra Board 12th Result 2025: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन कल 5 मई 2025 को कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। आधिकारिक पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार, रिजल्ट की घोषणा दोपहर 1 बजे की जाएगी।

महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2025
- फोटो : Adobe Stock

Trending Videos
विस्तार
Maharashtra Board HSC Result 2025: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन (MSBSHSE) कल 5 मई 2025 को कक्षा 12वीं (HSC) का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। आधिकारिक पोर्टल hscresults.mahahsscboard.in पर दी गई जानकारी के अनुसार, रिजल्ट की घोषणा दोपहर 1 बजे की जाएगी। परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्र-छात्राएं अपना स्कोर mahresult.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।
इस वर्ष 11 फरवरी से 18 मार्च तक 3,373 परीक्षा केंद्रों और 10,550 कॉलेजों में आयोजित महाराष्ट्र कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में कुल 15,05,037 छात्र शामिल हुए। कुल में से 8,10,348 लड़के, 6,94,652 लड़कियां और 37 ट्रांसजेंडर हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने रोल नंबर और जन्मतिथि की मदद से परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।
विज्ञापन
Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले साल का प्रदर्शन
पिछले साल के प्रदर्शन की बात करें तो महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं (HSC) परीक्षा 2024 में कुल पास प्रतिशत 93.37% रहा था। यदि स्ट्रीम वाइज रिजल्ट पर नजर डालें, तो साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत सबसे अधिक 97.82% रहा। वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम में 92.18% छात्र पास हुए थे। आर्ट्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 84.88% दर्ज किया गया था। इसके अलावा, वोकेशनल कोर्स (व्यवसाय अभ्यासक्रम) में 87.74% और ITI छात्रों का पास प्रतिशत 93.37% रहा था। इस वर्ष भी उम्मीद की जा रही है कि छात्र अच्छा प्रदर्शन करेंगे और रिजल्ट संतोषजनक रहेगा।और भी पढ़ें:- RBSE Result 2025: 21 लाख से अधिक छात्रों को नतीजों का इंतजार, सबसे पहले रिजल्ट देखने के लिए अभी करें पंजीकरण
इस साल भी नकल के 353 मामले दर्ज
इस साल एचएससी (कक्षा 12वीं) परीक्षा में 15 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। यह परीक्षा कुल 9 डिवीजनों- मुंबई, पुणे, नासिक, छत्रपति संभाजीनगर, नागपुर, अमरावती, कोल्हापुर, कोंकण में आयोजित की गई थी। इस साल परीक्षा के दौरान नकल न हो, इसके लिए कड़े कदम उठाए गए थे। राज्य सरकार ने 'नकल-मुक्त-परीक्षा' अभियान शुरू किया था। परीक्षा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए कई कड़े कदम उठाए गए थे। हालांकि इन सभी उपायों के बावजूद, परीक्षा में कुल 353 नकल के मामले दर्ज किए गए, जो 2024 में दर्ज किए गए 356 मामलों के लगभग बराबर है।महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025: ऐसे करें चेक
छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं:- सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mahresult.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए “HSC Examination Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना रोल नंबर (या मांगी गई अन्य जानकारी) दर्ज करें।
- इसके बाद Submit” बटन पर क्लिक करें।
- आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें या भविष्य के लिए सेव करें।