सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   MCC has extended NEET UG 2025 Round 2 Counselling, 197 New Seats Added to Matrix

NEET UG 2025: नीट यूजी राउंड-2 में 197 सीटें जोड़ी गईं, काउंसलिंग शेड्यूल में भी हुआ बदलाव

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Tue, 09 Sep 2025 04:48 PM IST
विज्ञापन
सार

NEET UG 2025 Round 2 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी 2025 राउंड-2 काउंसलिंग की समयसीमा बढ़ा दी है। यह निर्णय 197 नई सीटें जोड़ने और एनआरआई दस्तावेजों की जांच को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। नया शेड्यूल जल्द ही एमसीसी की वेबसाइट पर जारी होगा।
 

MCC has extended NEET UG 2025 Round 2 Counselling, 197 New Seats Added to Matrix
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

NEET UG Counselling 2025: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2025 की राउंड-2 काउंसलिंग को मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने आगे बढ़ा दिया है। यह निर्णय 197 नई सीटों को सीट मैट्रिक्स में जोड़े जाने और एनआरआई (NRI) उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच की प्रक्रिया जारी रहने के कारण लिया गया है।

loader
Trending Videos


एमसीसी की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि नीट यूजी 2025 राउंड-2 काउंसलिंग का संशोधित कार्यक्रम आने वाले दिनों में एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर अपलोड किया जाएगा। साथ ही, जिन उम्मीदवारों ने पहले ही अपनी पसंद भर दी है, उन्हें नई जोड़ी गई सीटों को भी विकल्पों में शामिल करने की सलाह दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


नोटिस में साफ तौर पर लिखा है, "मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी), DGHS द्वारा राउंड-2 यूजी काउंसलिंग 2025 की सीट मैट्रिक्स में NMC से प्राप्त नई मान्यता प्राप्त सीटों को जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा, एनआरआई दस्तावेज़ों की जांच भी प्रगति पर है। इसी कारण सक्षम प्राधिकरण ने राउंड-2 काउंसलिंग 2025 की समयसीमा बढ़ाने का निर्णय लिया है।"

नई जोड़ी गई सीटों का ब्योरा

 

  • ESIC मेडिकल कॉलेज, हैदराबाद - 9 सीटें (ESI कोटा के अंतर्गत)
  • जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, बेलगावी - 158 सीटें (Deemed/Paid श्रेणी में)
  • जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, बेलगावी - 30 सीटें (NRI कोटा में)


कुल 197 सीटें अब उम्मीदवारों के लिए विकल्प भरने की प्रक्रिया में उपलब्ध हैं।

समयसीमा और शेड्यूल पर असर

राउंड-2 काउंसलिंग की समयसीमा बढ़ने से सीट आवंटन और कॉलेजों में रिपोर्टिंग की पूरी प्रक्रिया प्रभावित होगी। पहले के शेड्यूल के अनुसार, आज यानी 9 सितंबर 2025 तक चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की अंतिम तिथि थी। सीट आवंटन प्रक्रिया 10 से 11 सितंबर 2025 के बीच तय की गई थी।

पहले जारी सीट मैट्रिक्स का विवरण

एमसीसी द्वारा जारी राउंड-2 सीट मैट्रिक्स में कुल 1,134 नई MBBS और BDS सीटें शामिल की गई थीं। इसके अलावा, 7,088 वर्चुअल वेकेंसी सीटें और 13,501 क्लियर वेकेंसी सीटें भी MBBS, BDS और BSc नर्सिंग कोर्सों में उपलब्ध थीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed