NEET UG 2025: नीट यूजी राउंड-2 में 197 सीटें जोड़ी गईं, काउंसलिंग शेड्यूल में भी हुआ बदलाव
NEET UG 2025 Round 2 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी 2025 राउंड-2 काउंसलिंग की समयसीमा बढ़ा दी है। यह निर्णय 197 नई सीटें जोड़ने और एनआरआई दस्तावेजों की जांच को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। नया शेड्यूल जल्द ही एमसीसी की वेबसाइट पर जारी होगा।

विस्तार
NEET UG Counselling 2025: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2025 की राउंड-2 काउंसलिंग को मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने आगे बढ़ा दिया है। यह निर्णय 197 नई सीटों को सीट मैट्रिक्स में जोड़े जाने और एनआरआई (NRI) उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच की प्रक्रिया जारी रहने के कारण लिया गया है।

एमसीसी की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि नीट यूजी 2025 राउंड-2 काउंसलिंग का संशोधित कार्यक्रम आने वाले दिनों में एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर अपलोड किया जाएगा। साथ ही, जिन उम्मीदवारों ने पहले ही अपनी पसंद भर दी है, उन्हें नई जोड़ी गई सीटों को भी विकल्पों में शामिल करने की सलाह दी गई है।
नोटिस में साफ तौर पर लिखा है, "मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी), DGHS द्वारा राउंड-2 यूजी काउंसलिंग 2025 की सीट मैट्रिक्स में NMC से प्राप्त नई मान्यता प्राप्त सीटों को जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा, एनआरआई दस्तावेज़ों की जांच भी प्रगति पर है। इसी कारण सक्षम प्राधिकरण ने राउंड-2 काउंसलिंग 2025 की समयसीमा बढ़ाने का निर्णय लिया है।"
नई जोड़ी गई सीटों का ब्योरा
- ESIC मेडिकल कॉलेज, हैदराबाद - 9 सीटें (ESI कोटा के अंतर्गत)
- जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, बेलगावी - 158 सीटें (Deemed/Paid श्रेणी में)
- जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, बेलगावी - 30 सीटें (NRI कोटा में)
कुल 197 सीटें अब उम्मीदवारों के लिए विकल्प भरने की प्रक्रिया में उपलब्ध हैं।
समयसीमा और शेड्यूल पर असर
राउंड-2 काउंसलिंग की समयसीमा बढ़ने से सीट आवंटन और कॉलेजों में रिपोर्टिंग की पूरी प्रक्रिया प्रभावित होगी। पहले के शेड्यूल के अनुसार, आज यानी 9 सितंबर 2025 तक चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की अंतिम तिथि थी। सीट आवंटन प्रक्रिया 10 से 11 सितंबर 2025 के बीच तय की गई थी।
पहले जारी सीट मैट्रिक्स का विवरण
एमसीसी द्वारा जारी राउंड-2 सीट मैट्रिक्स में कुल 1,134 नई MBBS और BDS सीटें शामिल की गई थीं। इसके अलावा, 7,088 वर्चुअल वेकेंसी सीटें और 13,501 क्लियर वेकेंसी सीटें भी MBBS, BDS और BSc नर्सिंग कोर्सों में उपलब्ध थीं।