सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   MCC NEET UG Counselling 2025: Top Medical Colleges in India According to NIRF Rankings 2024; Check here

NEET UG Counselling: देश के टॉप-20 मेडिकल संस्थान, नीट यूजी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करने से पहले देखें लिस्ट

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Mon, 21 Jul 2025 01:12 PM IST
विज्ञापन
सार

NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। उम्मीदवार 28 जुलाई तक पहले राउंड के लिए विकल्प जमा कर सकेंगे। काउंसलिंग में विकल्प चुनने से पहले आपको देश के अच्छे मेडिकल संस्थानों के नाम जान लेने चाहिए।
 

MCC NEET UG Counselling 2025: Top Medical Colleges in India According to NIRF Rankings 2024; Check here
NEET UG Counselling 2025 - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी परीक्षा सफलतापूर्व उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार आज से काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। भारत में कुल 780 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के लिए 1,18,190 सीटें उपलब्ध हैं। नीट परीक्षा देने वाले हर उम्मीदवार की चाहत होती है कि उसका दाखिला एक अच्छे कॉलेज में हो।

loader
Trending Videos


ऐसे में हम यहां आपको एनआईआरआफ रैंकिंग (NIRF Rankings 2024) के आधार पर देश के टॉप-20 मेडिकल संस्थानों के बारे में बताने जा रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

NEET UG Counselling 2025: 28 जुलाई तक जमा करने होंगे विकल्प

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी 2025 की काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 21 जुलाई से शुरू कर दी है। रजिस्ट्रेशन 21 जुलाई से 28 जुलाई तक किए जा सकते हैं। एमसीसी 22 जुलाई से 28 जुलाई तक उम्मीदवारों के लिए कोर्स और कॉलेजों की पसंद दर्ज करने के लिए ऑनलाइन लिंक प्रदान करेगा। चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 28 जुलाई को शाम 4 बजे से शुरू होकर रात 11:55 बजे तक जारी रहेगी।

Top 20 Medical Colleges in India: भारत के टॉप-20 मेडिकल संस्थान

यहां एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के आधार पर देश के टॉप-20 संस्थानों के नाम बताए गए हैं।
 

रैंक नाम शहर स्कोर
1 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली नई दिल्ली     94.46
2 स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान चंडीगढ़ 80.83
3 क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर, तमिलनाडु 75.11
4 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेज, बेंगलुरू बेंगलुरु, कर्नाटक 71.92
5 जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान पुदुचेरी, पांडिचेरी 70.74
6 संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ, यूपी 70.07
7 बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी, यूपी 69.54
8 अमृता विश्व विद्यापीठम कोयंबटूर, तमिलनाडु 68.81
9 कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल मणिपाल, कर्नाटक 67.42
10 मद्रास मेडिकल कॉलेज और सरकारी जनरल अस्पताल, चेन्नई चेन्नई, तमिलनाडु 64.12
11 डॉ. डीवाई पाटिल विद्यापीठ पुणे, महाराष्ट्र 64.10
12 सविता चिकित्सा एवं तकनीकी विज्ञान संस्थान चेन्नई, तमिलनाडु 63.72
13 श्री चित्रा तिरुनल आयुर्विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, तिरुवनंतपुरम तिरुवनंतपुरम, केरल 63.68
14 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश ऋषिकेश, उत्तराखंड 63.16
15 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भुवनेश्वर खोरधा, ओडिशा 62.97
16 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर जोधपुर, राजस्थान 62.57
17 वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल नई दिल्ली, दिल्ली 62.36
18 एसआरएम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान चेन्नई, तमिलनाडु 62.00
19 किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ, यूपी 61.95
20 श्री रामचंद्र उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान चेन्नई, तमिलनाडु 61.62



यह भी पढ़ें: एमबीबीएस-बीडीएस दाखिले के लिए नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुरू; पढ़ें हर जरूरी डिटेल
 

NEET UG Counselling Documents: इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

नीट यूजी काउंसलिंग के समय जिन प्रमुख दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार हैं:

  • नीट यूजी स्कोरकार्ड
  • परीक्षा का एडमिट कार्ड
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट)
  • पासपोर्ट साइज की 8 फोटो
  • प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)


छात्रों को सलाह दी जाती है कि दस्तावेज स्कैन करते समय स्पष्ट और ओरिजिनल कॉपी ही अपलोड करें। फर्जी या अधूरे दस्तावेज मिलने पर काउंसलिंग में भाग नहीं लेने दिया जाएगा।

नोट: काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान छात्रों को कॉलेज की रैंकिंग, पाठ्यक्रम, स्थान और भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखकर ही विकल्प चुनना चाहिए। इसके अलावा, व्यक्तिगत स्तर पर भी रीसर्च करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed