{"_id":"68d746ca7e243fa7660a4b27","slug":"nanded-shuts-schools-amid-heavy-rain-alert-mpsc-exam-rescheduled-to-november-9-2025-09-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"School Closed: भारी बारिश का अलर्ट, नांदेड़ के सभी शैक्षणिक संस्थान आज बंद; एमपीएससी की परीक्षा भी टली","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
School Closed: भारी बारिश का अलर्ट, नांदेड़ के सभी शैक्षणिक संस्थान आज बंद; एमपीएससी की परीक्षा भी टली
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: आकाश कुमार
Updated Sat, 27 Sep 2025 07:37 AM IST
सार
School Closed: नांदेड़ में भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट के चलते शनिवार को सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित की गई। प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया। वहीं एमपीएससी ने 28 सितंबर की परीक्षा अब 9 नवंबर को कराने की घोषणा की।
विज्ञापन
School Closed News
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
School Closed: नांदेड़ जिले में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने शनिवार को सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी है। जिला कलेक्टर और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष राहुल कार्डिले ने यह आदेश जारी किया।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि यह आदेश आंगनवाड़ी, सरकारी और निजी प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय, जिला परिषद और नगर परिषद के स्कूल, सहायता प्राप्त व गैर-सहायता प्राप्त संस्थान, आश्रम स्कूल, महाविद्यालय, निजी कोचिंग क्लासेस और व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र- सभी पर लागू होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुंबई क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अनुमान जताया है कि जिले के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। फिलहाल सिंचाई परियोजनाएं पूरी क्षमता पर हैं और बड़ी नदियां चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही हैं। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है।
इसी बीच, महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने भी एक अहम फैसला लिया है। आयोग ने बताया कि महाराष्ट्र सिविल सर्विसेज गजटेड संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2025, जो पहले 28 सितंबर को होनी थी, अब 9 नवंबर को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे नई तिथि का ध्यान रखें।