सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   NCERT Extends Registration Deadline for Science Teaching Diploma for Classes 6-8

NCERT: कक्षा छह से आठ के शिक्षकों के लिए विज्ञान शिक्षण में डिप्लोमा, बढ़ी आवेदन की समयसीमा; देखें नई तारीख

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Sun, 14 Dec 2025 12:05 PM IST
सार

Science Teaching Diploma: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने कक्षा 6 से 8 के लिए संचालित विज्ञान शिक्षण ऑनलाइन डिप्लोमा कोर्स के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक अभ्यर्थी बढ़ाई गई निर्धारित तिथि के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

विज्ञापन
NCERT Extends Registration Deadline for Science Teaching Diploma for Classes 6-8
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

NCERT: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने कक्षा 6 से 8 के स्तर पर विज्ञान पढ़ाने से जुड़े अपने ऑनलाइन डिप्लोमा कार्यक्रम के लिए आवेदन की समयसीमा को आगे बढ़ा दिया है। यह डिप्लोमा कोर्स एनसीईआरटी, नई दिल्ली के विज्ञान और गणित शिक्षा विभाग (DESM) के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है।

Trending Videos


इस कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार अब 28 दिसंबर 2025 तक एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पाठ्यक्रम की कक्षाएं 29 दिसंबर 2025 से शुरू होंगी। ऑनलाइन डिप्लोमा कोर्स के लिए 2,000 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह कोर्स कक्षा 6 से 8 के विज्ञान शिक्षक और उन लोगों के लिए है जो विज्ञान पढ़ाने के तरीके सीखना और सुधारना चाहते हैं। इसमें दी गई सामग्री को शिक्षक सीधे अपनी कक्षा और पढ़ाई की योजना में इस्तेमाल कर सकते हैं।
 

40 हफ्तों में शिक्षण क्षमता बढ़ाने वाला ऑनलाइन कार्यक्रम

यह कोर्स पूरी तरह ऑनलाइन है और 24 घंटे, सातों दिन उपलब्ध है। इसमें 40 इंटरैक्टिव मॉड्यूल शामिल हैं और कोर्स के अंत में एक अंतिम परीक्षा भी होगी। कोर्स पूरा करने पर शिक्षकों को प्रमाणपत्र मिलेगा। यह पाठ्यक्रम देश भर के विज्ञान शिक्षकों के लिए उनकी समझ बढ़ाने, पढ़ाने के तरीकों को सुधारने और कक्षा में पढ़ाने की क्षमता को मजबूत बनाने के लिए बनाया गया है।

हर मॉड्यूल को पूरा करने में लगभग 6-8 घंटे लगते हैं और नए मॉड्यूल हर सोमवार जारी किए जाएंगे। शिक्षक अपनी सुविधा के अनुसार मॉड्यूल को पढ़ सकते हैं। सभी मॉड्यूल और अंतिम परीक्षा को 40 हफ्तों के भीतर पूरा करना होगा।त

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आप NCERT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: ncert.nic.in
  • अब होमपेज पर “Science Teaching Diploma/Online Course” सेक्शन खोजें और उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, “Apply Now” या “Register” लिंक चुनें।
  • अपना पूरा विवरण भरें, जैसे नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, शिक्षा संबंधी जानकारी आदि।
  • पंजीकरण शुल्क 2,000 का भुगतान करें।
  • अंत में फॉर्म सबमिट करें और आवेदन पत्र की एक कॉपी अपने पास रख लें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed