NEET Exam 2025: नीट परीक्षा से पहले कोटा में दर्दनाक घटना, नाबालिग छात्रा ने की आत्महत्या
NEET Aspirant Suicide: नीट परीक्षा से एक दिन पहले कोटा में एक नाबालिग छात्रा ने आत्महत्या कर ली। घटना पार्श्वनाथ इलाके की है, जहां छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दी। पूरी खबर नीचे पढ़ें।
विस्तार
NEET Exam 2025: कोटा के पार्श्वनाथ इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब रविवार को होने वाली नीट परीक्षा से ठीक पहले एक नाबालिग छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।
कुन्हाड़ी थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज के अनुसार, मृतक छात्रा मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की रहने वाली थी और उसकी उम्र 18 साल से कम थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और छात्रा की पहचान गोपनीय रखी गई है।
वह पिछले कई सालों से कोटा में अपने माता-पिता के साथ रह रही थी और एक कोचिंग संस्थान में नीट-यूजी की तैयारी कर रही थी।
जनवरी से अब तक कोटा में 14वां सुसाइड मामला
छात्रा को रविवार को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होने वाली नीट-यूजी परीक्षा देनी थी।
लड़की ने शनिवार शाम को अपने कमरे में लोहे की ग्रिल से फांसी लगाने के लिए अपने दुपट्टे का इस्तेमाल किया। घटना के समय परिवार के सदस्य कथित तौर पर घर पर थे और रात करीब 9 बजे उसे मृत पाया।
उन्होंने कहा कि उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि इस साल जनवरी से अब तक कोटा में कोचिंग छात्रों द्वारा आत्महत्या का यह 14वां मामला है। पिछले साल कोटा में कोचिंग छात्रों द्वारा आत्महत्या के कुल 17 मामले सामने आए थे।