सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   NEET PG 2024: SC will hear petitions tomorrow, concern is increasing over non-release of counseling program

NEET PG 2024: सुप्रीम कोर्ट कल करेगा याचिकाओं पर सुनवाई, काउंसलिंग कार्यक्रम जारी न होने पर बढ़ती जा रही चिंता

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: मेघा झा Updated Thu, 24 Oct 2024 01:34 PM IST
सार

NEET PG 2024: सुप्रीम कोर्ट 25 अक्तूबर को नीट पीजी 2024 से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। आधिकारिक काउंसलिंग कार्यक्रम पर सुनवाई का असर पड़ सकता है। उम्मीदवारों की मांग है कि कार्यक्रम में पारदर्शिता रखी जाए। इसका कारण है परीक्षा से पहले हुए परीक्षा पैटर्न में बदलाव। एमसीसी जल्द ही काउसंलिंग शेड्यूल जारी करेगा।

विज्ञापन
NEET PG 2024: SC will hear petitions tomorrow, concern is increasing over non-release of counseling program
NEET PG 2024, नीट पीजी 2024 - फोटो : Amar Ujala Graphics
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

NEET PG 2024: नीट पीजी 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो पा रही है। दिन पर दिन कई चुनौतियां काउंसलिंग में सामने आ रही है। सर्वोच्च न्यायालय 25 अक्तूबर 2024 मुख्य याचिकाओं पर सुनवाई करने जा रहा है। उम्मीदवारों के मन में इस समय नीट पीजी का आधिकारिक काउंसलिंग कार्यक्रम जारी कर होने का इंतजार है। कुछ राज्यों ने तो अदालत के फैसले के इंतजार में काउंसलिंग प्रक्रिया रोक दी है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी अदालत की सुनवाई के बाद दी काउंसलिंग कार्यक्रम जारी करेगा। उम्मीदवार नई जानकारी के लिए एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट देखते रहे।
Trending Videos


दरअसल, नीट पीजी के कुछ उम्मीदवारों ने अनुरोध करते हुए कहा है कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज प्रश्न पत्र, उत्तर कुंजी और अंक जारी कर दे। उम्मीदवारों का तर्क है कि परीक्षा से कुछ दिन पहले परीक्षा पैटर्न में किए गए अचानक बदलावों से यह हुआ है। इन बदलाव से उम्मीदवारों को भ्रम हुआ है। उनका मानना है कि इस बदलाव से नतीजों में असर पड़ सकता है। याचिकाकर्ता सामान्यीकरण प्रक्रिया की निष्पक्षता पर भी सवाल उठा रहे हैं, और वे चाहते हैं कि इसमें पारदर्शिता हो।
विज्ञापन
विज्ञापन


हालांकि इस पूरे प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट का फैसला बेहद जरूरी है। इस कारण से ही नीट पीजी 2024 का काउंसलिंग कार्यक्रम जारी होने में देरी हो रही है। इसके विपरीत एक हालिया समाधान काउंसलिंग प्रक्रिया को योजना के अनुसार आगे बढ़ने की अनुमति दी जा सकती है।

काउंसलिंग कार्यक्रम
नीट पीजी 2024 के लिए आधिकारिक काउंसलिंग कार्यक्रम का उम्मीदवार बेसब्री से इंतजार करते हैं। हालांकि उत्तर प्रदेश, हरियाणा और झारखंड जैसे राज्यों में यह प्रक्रिया चल रही है। हालांकि तमिलनाडु और राजस्थान जैसे राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के इंतजार में अपनी काउंसलिंग प्रक्रियाओं को अस्थायी तौर पर रोक दिया है।

न्यायालय जब एक बार स्पष्ट कर दे, तो एमसीसी काउंसलिंग कार्यक्रम जारी कर सकता है। जो कि आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो जाएगा। कार्यक्रम में काउंसलिंग के हर दौर के पंजीकरण, विकल्प भरने और सीट आवंटन की तारीखों की रूपरेखा होगी।

काउंसलिंग राउंड
  1. नीट पीटी 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया चार राउंड में होगी।
  2. पहला राउंड
  3. दूसरा राउंड
  4. तीसरा राउंड या मॉप-अप राउंड
  5. स्ट्रे वेकेंसी राउंड

चरण-दर-चरण
  1. नीट पीजी 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया में कई महत्वपूर्ण चरण हैं।
  2. पंजीकरण
  3. विकल्प भरना और लॉक करना
  4. सीट आवंटन
  5. दस्तावेज अपलोड करना
  6. आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना
  7. अगर मन हो तो अपग्रेडेशन

इन दस्तावेजों की आवश्यकता
  • आवंटन पत्र
  • नीट पीजी प्रवेश पत्र
  • नीट पीजी परिणाम रैंक पत्र
  • एमबीबीएस, बीडीएस अंकतालिका
  • इंटर्नशिप पूर्णता प्रमाण पत्र
  • फोटो पहचान पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed