सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   NEET UG 2025: NEET UG application window will close in a week, NTA appeals to avoid last minute applications

NEET UG 2025: नीट यूजी की आवेदन विंडो एक सप्ताह में हो जाएगी बंद, एनटीए ने आखिरी समय से बचने की अपील की

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवम गर्ग Updated Sat, 01 Mar 2025 05:06 PM IST
सार

NEET UG 2025: नीट यूजी 2025 पंजीकरण की अंतिम तिथि 7 मार्च 2025 है। एनटीए ने छात्रों से अंतिम समय की भीड़ से बचने की अपील की है। सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ पंजीकरण पूरा करें।

विज्ञापन
NEET UG 2025: NEET UG application window will close in a week, NTA appeals to avoid last minute applications
NEET UG 2025 - फोटो : अमर उजाला, ग्राफिक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

NEET UG 2025 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने छात्रों से अपील की है कि वे नीट यूजी 2025 पंजीकरण प्रक्रिया को 7 मार्च 2025 से पहले पूरा करें। पंजीकरण की अंतिम तिथि नजदीक आते ही एनटीए ने छात्रों को सलाह दी है कि वे अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए जल्द से जल्द आवेदन करें।

Trending Videos


एनटीए ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि "NEET UG 2025 पंजीकरण प्रक्रिया 7 फरवरी 2025 से शुरू हुई थी और यह 7 मार्च 2025 को रात 11:50 बजे समाप्त होगी। उम्मीदवारों से आग्रह है कि वे पंजीकरण प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करें ताकि अंतिम समय में कोई कठिनाई न हो।" आवेदन सुधार विंडो 9 से 11 मार्च के बीच खुली रहेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

परीक्षा की तारीख

नीट यूजी 2025 परीक्षा 4 मई 2025 को पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा 3 घंटे की होगी, जो दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक चलेगी।
 

प्रक्रिया तिथि / समय सीमा
अधिसूचना जारी 7 फरवरी 2025
आवेदन जमा और शुल्क भुगतान 7 फरवरी से 7 मार्च 2025 (रात्रि 11.50 बजे तक)
संशोधन 9 मार्च से 11 मार्च 2025
सिटी स्लिप जारी 26 अप्रैल 2025
एडमिट कार्ड जारी 01 मई 2025
परीक्षा तिथि 4 मई 2025
परीक्षा की अवधि 180 मिनट (3 घंटे)
परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
परिणाम की घोषणा 14 जून 2025 (संभावित)

ईमेल और मोबाइल नंबर खुद का डाले

एनटीए ने नीट यूजी के सूचना पत्र में यह स्पष्ट किया है कि उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि आवेदन के दौरान जो मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दी जाए, वह उनका अपना हो। इससे संबंधित सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं और अपडेट केवल उसी ईमेल और मोबाइल नंबर पर भेजी जाएंगी।  

एनटीए ने नीट यूजी 2025 परीक्षा में कई बदलाव किए हैं, जिनमें परीक्षा केंद्रों की संख्या, परीक्षा हॉल में समय, टाई-ब्रेकिंग विधि और परीक्षा पैटर्न शामिल हैं। इसके अलावा, नीट यूजी 2025 पंजीकरण के लिए APAAR ID अनिवार्य नहीं होगा और जो छात्र एनआईओएस से 12वीं कक्षा पूरी कर चुके हैं, वे भी आवेदन करने के पात्र होंगे।

और भी पढ़ें- NEET UG 2025: फॉर्म भरते समय एक भी गलती हुई तो नहीं मिलेगा एग्जाम देने का मौका, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

पंजीकरण के लिए छात्रों को निम्नलिखित दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी:

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
  • उम्मीदवार के हस्ताक्षर की स्कैन फोटो
  • अंगूठे और अंगुली के निशान की स्कैन इमेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो (ताजा हो)
  • सरकार द्वारा जारी किया गया कोई भी फोटो आईडी
  • श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र

13 भाषाओं में होगी नीट यूजी परीक्षा

नीट यूजी 2025 परीक्षा 13 भाषाओं यानी असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी। परीक्षा पेन-पेपर प्रारूप में और केवल एक ही पाली में आयोजित की जाएगी।

NEET UG 2025 Application: नीट यूजी के लिए पंजीकरण कैसे करें?

  1. उम्मीदवारों को वेबसाइट neet.nta.nic.in पर उपलब्ध आवेदन पत्र लिंक पर क्लिक करना होगा।
  2. अभ्यर्थियों को अपना विवरण जैसे नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, राष्ट्रीयता, श्रेणी, मोबाइल नंबर, ईमेल पता आदि तथा स्क्रीन पर प्रदर्शित सुरक्षा कोड दर्ज करना होगा।
  3. पासवर्ड बनाएं, सुरक्षा प्रश्न दर्ज करें और उत्तर चुनें। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने सुरक्षा प्रश्न और उत्तर को सहेज कर रखें, ताकि उम्मीदवार उन्हें भूल न जाएं।
  4. पंजीकरण के बाद, एक अनंतिम आवेदन संख्या उत्पन्न होगी। इसे भविष्य में लॉगिन के लिए सुरक्षित रखें।
  5. अभ्यर्थियों को प्रत्येक अनुभाग पर क्लिक करके सभी विवरणों को सत्यापित करना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed