Rajasthan NEET UG Counselling: मेडिकल और डेंटल में दाखिला के लिए आज से आवेदन शुरू; जानें डिपॉजिट डिटेल्स
Rajasthan NEET UG Counselling 2025: राजस्थान नीट यूजी 2025 के तहत मेडिकल और डेंटल में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित सुरक्षा जमा राशि जमा करनी होगी, जो कॉलेज और कोटे के अनुसार अलग-अलग है।
विस्तार
Rajasthan NEET UG Counselling 2025: राजस्थान में मेडिकल और डेंटल कोर्सों में एडमिशन के लिए नीट यूजी 2025 के तहत काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजस्थान मेडिकल और डेंटल काउंसलिंग बोर्ड, एसएमएस मेडिकल कॉलेज की ओर से राज्य कोटे की 85% सीटों पर एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सों में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज, 28 जुलाई 2025 से शुरू हो गया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rajugneet2025.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 1 अगस्त, 2025 रात 8 बजे तक है। काउंसलिंग बोर्ड जल्द ही पहले राउंड के लिए प्रोविजनल सीट मैट्रिक्स जारी करेगा।
विशेष श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए फिजिकल वेरिफिकेशन अनिवार्य
राजस्थान मेडिकल और डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने नीट यूजी 2025 के तहत एमबीबीएस और बीडीएस एडमिशन प्रक्रिया में भाग लेने वाले दिव्यांगजन (PWD) उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा नामित केंद्रों से अपना PWD प्रमाण पत्र बनवाएं। केवल एमसीसी द्वारा अधिकृत संस्थानों से जारी प्रमाण पत्र ही वैध माना जाएगा।
जरूरी दस्तावेज
- NEET UG 2025 स्कोरकार्ड
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- राजस्थान डोमिसाइल प्रमाण पत्र
- आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- पासपोर्ट साइज फोटो और पहचान पत्र
सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों की डिपॉजिट डिटेल्स
| कॉलेज/कोटा का प्रकार | सुरक्षा जमा राशि | लागू श्रेणियां |
|---|---|---|
| सरकारी मेडिकल कॉलेज | 50,000 रुपये | यूआर/ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/ओबीसी/एमबीसी |
| सरकारी सोसाइटी कॉलेज / RUHS-CMS (प्रबंधन कोटा) | 2,00,000 रुपये | सभी पात्र उम्मीदवार |
| एनआरआई कोटा | 5,00,000 रुपये | केवल NRI उम्मीदवार |
| निजी मेडिकल कॉलेज | 5,00,000 रुपये | सभी पात्र उम्मीदवार |
| सरकारी/निजी डेंटल कॉलेज (BDS कोर्स) | 10,000 रुपये | सभी पात्र उम्मीदवार |