NEET UG Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग के कार्यक्रम में एक बार फिर हुआ बदलाव, सीट आवंटन अब 11 अगस्त को
NEET UG Counselling 2025: एमससी ने नीट यूजी राउंड-1 चॉइस फिलिंग की अंतिम तारीख 9 अगस्त तक बढ़ा दी है। सीट आवंटन परिणाम 11 अगस्त को जारी होगा। राउंड-1 चॉइस लॉकिंग 9 अगस्त को शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक सक्रिय रहेगी।

विस्तार
NEET UG 2025 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी 2025 की पहले चरण की चॉइस फिलिंग की आखिरी तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 9 अगस्त तक अपनी पसंद के कोर्स और कॉलेज का चयन आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से कर सकते हैं।

एमसीसी ने आधिकारिक नोटिस में कहा है, "NRI/CW उम्मीदवारों से प्राप्त कई अनुरोधों और चल रहे अदालती मामलों के संदर्भ में, सक्षम प्राधिकारी ने यूजी काउंसलिंग 2025 के राउंड-1 की चॉइस फिलिंग को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।"
11 अगस्त को जारी होगा सीट आवंटन परिणाम
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, एमसीसी 11 अगस्त को नीट यूजी 2025 राउंड-1 सीट आवंटन का परिणाम जारी करेगी। यह सूची अभ्यर्थियों द्वारा भरी गई प्राथमिकताओं के आधार पर तैयार की जाएगी।
चॉइस लॉकिंग 9 अगस्त से
वहीं, नीट यूजी 2025 के पहले चरण के लिए चॉइस लॉकिंग सुविधा 9 अगस्त को शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक सक्रिय रहेगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि समय सीमा से पहले अपनी चॉइस लॉक कर लें, ताकि तकनीकी या अन्य कारणों से किसी भी असुविधा से बचा जा सके।
नीट 2025 काउंसलिंग राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम ऑनलाइन मोड में, पीडीएफ प्रारूप में घोषित किया जाएगा। उम्मीदवार काउंसलिंग वेबसाइट पर जाकर पीडीएफ देख और डाउनलोड कर सकेंगे, लेकिन उन्हें अंतिम परिणाम जारी होने के बाद नीट यूजी 2025 सीट आवंटन आदेश डाउनलोड करना होगा।