NEET UG 2025: नीट यूजी राउंड-2 काउंसलिंग के लिए सीट मैट्रिक जारी; नौ सितंबर तक कर सकते हैं पंजीकरण
NEET UG Counselling 2025: एमसीसी ने नीट यूजी काउंसलिंग के राउंड-2 के लिए सीट मैट्रिक जारी कर दी है। आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक, उम्मीदवार 9 सितंबर तक राउंड 2 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

विस्तार
NEET UG 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-यूजी (NEET UG) 2025 के दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए सीट मैट्रिक्स जारी कर दिया है। इस राउंड में एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों के लिए कुल 1,134 नई जोड़ी गई एमबीबीएस और बीडीएस सीटें, 7,088 वर्चुअल रिक्तियां और 13,501 स्पष्ट रिक्तियां उपलब्ध कराई गई हैं।

वर्चुअल रिक्तियों का आशय उन सीटों से है, जो पहले राउंड के बाद खाली रह जाती हैं लेकिन उम्मीदवारों को पहले आवंटित सीटों के अपग्रेडेशन पर निर्भर करती हैं। ये सीटें ऑनलाइन पोर्टल पर दिखाई देती हैं, हालांकि छात्रों की मूवमेंट के आधार पर इनमें बदलाव संभव है। वहीं, स्पष्ट रिक्तियां वे सीटें होती हैं जो पहले राउंड के बाद निश्चित रूप से खाली रहती हैं और सीधे तौर पर दूसरे राउंड की काउंसलिंग में आवंटन हेतु उपलब्ध होती हैं।
तकरीबन 12.36 लाख उम्मीदवारों में लगी दाखिले की होड़
पहले चरण में नीट यूजी 2025 के तहत 12.36 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने सरकारी, निजी और अन्य मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध 1,15,900 एमबीबीएस सीटों के लिए प्रतिस्पर्धा की थी। 15% अखिल भारतीय कोटा (AIQ) के अंतर्गत इस बार 775 मेडिकल कॉलेज शामिल हैं, जिनमें 400 से अधिक सरकारी मेडिकल कॉलेज, 32 निजी कॉलेज, 13 सरकारी (सोसाइटी) कॉलेज, 44 सोसाइटी संचालित कॉलेज और 250 से ज्यादा ट्रस्ट संचालित कॉलेज सम्मिलित हैं।
आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक, उम्मीदवार 9 सितंबर तक NEET UG 2025 राउंड 2 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। सीट आवंटन प्रक्रिया 10 और 11 सितंबर को पूरी की जाएगी तथा अनंतिम परिणाम 12 सितंबर को घोषित होंगे। चयनित अभ्यर्थियों को 13 से 19 सितंबर के बीच अपने आवंटित संस्थानों में रिपोर्टिंग करनी होगी।
इवेंट / प्रक्रिया | तिथि |
---|---|
पंजीकरण की अंतिम तिथि | 9 सितंबर 2025 |
सीट आवंटन प्रक्रिया | 10 – 11 सितंबर 2025 |
अनंतिम परिणाम घोषणा | 12 सितंबर 2025 |
आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग की अवधि | 13 – 19 सितंबर 2025 |