UP NEET UG 2025: यूपी नीट काउंसलिंग राउंड 1 का नया शेड्यूल जारी, 30 जुलाई को आएगी एमबीबीएस-बीडीएस मेरिट लिस्ट
UP NEET UG 2025 Counselling: उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय ने यूपी नीट यूजी 2025 के पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए संशोधित समय सारिणी जारी कर दी है। उम्मीदवार पूरा शेड्यूल नीचे देख सकते हैं।

विस्तार
NEET UG 2025: चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय, उत्तर प्रदेश ने नीट यूजी 2025 की प्रथम चरण की काउंसलिंग के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। नए शेड्यूल के अनुसार, मेरिट सूची 30 जुलाई 2025 को जारी की जाएगी। यह मेरिट सूची राज्य कोटे की एमबीबीएस और बीडीएस सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया को गति देगी।

सभी पात्र अभ्यर्थियों को अब इस संशोधित समय सारिणी के अनुसार आगे की प्रक्रिया में भाग लेना होगा।
4 अगस्त तक करें चॉइस फिलिंग
जारी कार्यक्रम के अनुसार, मेरिट सूची 30 जुलाई 2025 को प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद, वे सभी उम्मीदवार जो पंजीकरण प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर चुके हैं, अपने मूल दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन करा चुके हैं और सुरक्षा शुल्क जमा कर चुके हैं, उन्हें 31 जुलाई से 4 अगस्त 2025 तक चॉइस फिलिंग करने की अनुमति होगी।
कार्य का विवरण | तिथि | कुल दिन |
---|---|---|
मेरिट सूची घोषित करने की तिथि | 30 जुलाई 2025 | 01 दिन |
ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग (कॉलेज/कोर्स विकल्प भरना) | 31 जुलाई 2025 (सुबह 11:00 बजे) से
4 अगस्त 2025 (दोपहर 2:00 बजे) तक |
05 दिन |
सीट आवंटन का परिणाम घोषित करने की तिथि | 5 अगस्त 2025 | 01 दिन |
आवंटन पत्र डाउनलोड करना और कॉलेज में प्रवेश लेना | 6 अगस्त 2025 से 9 अगस्त 2025 तक
एवं 11 अगस्त 2025 से 14 अगस्त 2025 तक |
08 दिन |
5 अगस्त को जारी होगा आवंटन
यूपी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के पहले राउंड का सीट आवंटन परिणाम 5 अगस्त 2025 को जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित की जाएगी, वे अपना आवंटन पत्र (Allotment Letter) डाउनलोड कर सकेंगे और निर्धारित तिथियों पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। प्रवेश प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहला चरण 6 अगस्त से 9 अगस्त 2025 तक और दूसरा चरण 11 अगस्त से 14 अगस्त 2025 तक संपन्न होगा।
काउंसलिंग से जुड़े सवालों के लिए संपर्क करें
यूपी नीट यूजी 2025 राउंड 1 काउंसलिंग से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए, उम्मीदवार निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
8189011696, 8189011697, 8189011698, 8189011699, और 8189011700।