NEET UG 2025: नीट यूजी पर बड़ा फैसला; एक दिन-एक पाली में होगी परीक्षा, पेपर-पेन मोड में होगा आयोजन
NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा इस बार पेपर-पेन मोड में आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही परीक्षा का आयोजन एक दिन एक ही शिफ्ट में किया जाएगा।
विस्तार
NEET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2025) को एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयोजित करने का फैसला किया है। इसके साथ ही नीट यूजी पेपर मोड पर भी अंतिम निर्णय आ चुका है। इस बार नीट यूजी परीक्षा का आयोजन पेन-एंड-पेपर मोड में किया जाएगा।
NEET UG 2025 to be conducted in Pen and Paper mode (OMR based) in Single day and Single Shift. pic.twitter.com/H1DYTgSGqI
विज्ञापन— National Testing Agency (@NTA_Exams) January 16, 2025विज्ञापन
2025-26 से शुरू होने वाले इस टेस्ट के लिए सशस्त्र सेना के मेडिकल अस्पतालों में बीएससी नर्सिंग के उम्मीदवारों को नीट परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। यह निर्णय राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप है। यह निर्णय तब आया है जब शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले महीने कहा था कि उन्हें अभी यह तय करना है कि 2025 के लिए मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET UG) पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी या कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT)।
नीट का प्रशासनिक मंत्रालय स्वास्थ्य मंत्रालय: प्रधान
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था, “नीट का प्रशासनिक मंत्रालय स्वास्थ्य मंत्रालय है, और हम यह तय करने के लिए उनके साथ बातचीत कर रहे हैं कि नीट को पेन-एंड-पेपर मोड या ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाना चाहिए। हम पहले ही जेपी नड्डा के नेतृत्व वाले स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ दो दौर की बातचीत कर चुके हैं। परीक्षा आयोजित करने के लिए जो भी विकल्प सबसे अच्छा समझा जाता है, एनटीए उसे लागू करने के लिए तैयार है।"
इन पाठ्यक्रमों के लिए नीट यूजी लागू रहेगा
अब यह पुष्टि हो गई है कि परीक्षा हमेशा की तरह पेन और पेपर प्रारूप में जारी रहेगी। एनटीए ने यह भी घोषणा की कि इस अधिनियम के तहत शासित सभी चिकित्सा संस्थानों में भारतीय चिकित्सा पद्धति के बीएएमएस, बीयूएमएस और बीएसएमएस पाठ्यक्रमों सहित प्रत्येक विषय में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक समान नीट यूजी होगा। राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के तहत बीएचएमएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए भी नीट यूजी लागू होगा।
NEET UG 2025 Registration: कब शुरू होगा पंजीकरण?
परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तारीखों की घोषणा होनी अभी बाकी है। परीक्षा में कक्षा 11वीं और 12वीं की पाठ्यपुस्तकों से भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के पाठ्यक्रम शामिल हैं, जिन्हें 13 भाषाओं में प्रशासित किया जाता है। एनएमसी ने NEET UG 2025 के पाठ्यक्रम में संशोधन किया है। विस्तृत पाठ्यक्रम अब एनएमसी की आधिकारिक वेबसाइट nmc.org के साथ-साथ एनटीए के आधिकारिक पोर्टल nta.ac.in पर देखा जा सकता है।