सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   NEET UG Admit Card 2025 Out at neet.nta.nic.in, check exam date and here

NEET UG Admit Card 2025: नीट यूजी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, तुरंत इस लिंक से करें डाउनलोड

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Wed, 30 Apr 2025 03:51 PM IST
सार

NEET UG Admit Card 2025 Out: नीट यूजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
 

विज्ञापन
NEET UG Admit Card 2025 Out at neet.nta.nic.in, check exam date and here
Admit Card (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

NEET UG Admit Card 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अब एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा कोड का इस्तेमाल करना होगा। 

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद, उम्मीदवारों को उसे परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य होगा, साथ ही परीक्षा से संबंधित अन्य जरूरी दस्तावेज भी लाने होंगे।

परीक्षा तिथि और समय

नीट यूजी 2025 परीक्षा 4 मई 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक ऑफलाइन मोड में होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचने की सलाह दी जाती है, ताकि वे आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर सकें। परीक्षा का कुल समय 3 घंटे होगा, जिसमें 200 सवालों का उत्तर देना होगा।

एडमिट कार्ड में उल्लिखित विवरण 

नीट यूजी 2025 के एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों को उनकी परीक्षा केंद्र की पूरी जानकारी प्राप्त होगी, जिसमें उम्मीदवार का नाम, नीट आवेदन संख्या, पासवर्ड, और परीक्षा केंद्र का नाम एवं पता शामिल होंगे। साथ ही, एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय, प्रश्न पत्र का माध्यम (हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, आदि) और गेट बंद होने का समय भी उल्लेखित होगा।  

आवश्यक दस्तावेज

नीट यूजी 2025 परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड के अलावा कुछ अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी परीक्षा केंद्र पर लेकर जाने होंगे। इन दस्तावेजों में शामिल हैं:

  • पासपोर्ट आकार का फोटो: उम्मीदवार को अपने NEET आवेदन पत्र 2025 जैसा पासपोर्ट आकार का फोटो परीक्षा में ले जाना होगा।
  • वैध पहचान प्रमाण: उम्मीदवार को एक वैध पहचान प्रमाण जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड (फोटो सहित), राशन कार्ड या कोई अन्य सरकारी दस्तावेज़ लाना होगा।
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र: यदि उम्मीदवार दिव्यांग हैं, तो उन्हें अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र लाना होगा (यदि लागू हो)।
  • नीट एडमिट कार्ड प्रोफॉर्मा: उम्मीदवार को एडमिट कार्ड प्रोफॉर्मा भी ले जाना होगा, जिस पर पोस्टकार्ड आकार की तस्वीर चिपकाई गई हो।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट (neet.nta.nic.in) पर जाएं।
  • अब होमपेज पर "NEET UG 2025 Admit Card" लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां लॉगिन विवरण जैसे- पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा कोड भरें।
  • सभी विवरण सही होने पर "सबमिट" पर क्लिक करें और एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
  • इसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed