NEET UG 2024: नीट यूजी स्ट्रे-वैकेंसी राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग की बढ़ी समय सीमा, अब इस डेट तक भरें विकल्प
NEET UG 2024: एमसीसी नीट यूजी के लिए च्वाइस फिलिंग की समय सीमा बढ़ा दी है। उम्मीदावरों के पास चॉइस लॉकिंग की सुविधा आज शाम 4 बजे से रहेगी।
विस्तार
NEET UG 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी स्ट्रे वैकेंसी काउंसलिंग के लिए विकल्प भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। नीट यूजी चॉइस लॉकिंग लिंक, जो 25 अक्तूबर को सक्रिय होने वाला था, अब एमबीबीएस, बीडीएस प्रवेश के लिए आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर आज शाम 4 बजे से उपलब्ध होगा। एमसीसी नीट यूजी में रिक्त पदों के लिए च्वाइस फाइलिंग की सुविधा 27 अक्तूबर रात 11.59 बजे तक बढ़ा दी गई है।
एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है, "यूजी काउंसलिंग 2024 के स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन और भुगतान की सुविधा उम्मीदवारों के कई अनुरोधों के कारण फिर से खोल दी गई है। रजिस्ट्रेशन 27.10.2024 को दोपहर 12:00 बजे तक और भुगतान की सुविधा 27.10.2024 को दोपहर 03:00 बजे तक उपलब्ध है।"
विकल्प भरने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले से जनरेट किए गए लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके (mcc.nic.in) पर लॉग इन करना होगा। एमसीसी द्वारा स्ट्रे वैकेंसी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड के लिए कुल 1,184 स्पष्ट स्ट्रे वैकेंसी अधिसूचित की गई हैं।
इन बातों का रखें ख्याल
चॉइस लॉकिंग अवधि के दौरान, आपके द्वारा सबमिट किए गए विकल्पों का प्रिंट प्राप्त करने के लिए विकल्पों को लॉक करना आवश्यक है। यदि कोई उम्मीदवार अपने द्वारा सबमिट किए गए विकल्पों को लॉक नहीं करता है, तो यह शेड्यूल के अनुसार स्वचालित रूप से लॉक हो जाएगा।