सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   NEET UG choice filling date extended till today; locking facility at mcc.nic.in

NEET UG 2024: नीट यूजी स्ट्रे-वैकेंसी राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग की बढ़ी समय सीमा, अब इस डेट तक भरें विकल्प

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Sun, 27 Oct 2024 03:49 PM IST
सार

NEET UG 2024: एमसीसी नीट यूजी के लिए च्वाइस फिलिंग की समय सीमा बढ़ा दी है। उम्मीदावरों के पास चॉइस लॉकिंग की सुविधा आज शाम 4 बजे से रहेगी।

विज्ञापन
NEET UG choice filling date extended till today; locking facility at mcc.nic.in
NEET UG - फोटो : अमर उजाला, ग्राफिक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

NEET UG 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी स्ट्रे वैकेंसी काउंसलिंग के लिए विकल्प भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। नीट यूजी चॉइस लॉकिंग लिंक, जो 25 अक्तूबर को सक्रिय होने वाला था, अब एमबीबीएस, बीडीएस प्रवेश के लिए आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर आज शाम 4 बजे से उपलब्ध होगा। एमसीसी नीट यूजी में रिक्त पदों के लिए च्वाइस फाइलिंग की सुविधा 27 अक्तूबर रात 11.59 बजे तक बढ़ा दी गई है। 

Trending Videos


एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है, "यूजी काउंसलिंग 2024 के स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन और भुगतान की सुविधा उम्मीदवारों के कई अनुरोधों के कारण फिर से खोल दी गई है। रजिस्ट्रेशन 27.10.2024 को दोपहर 12:00 बजे तक और भुगतान की सुविधा 27.10.2024 को दोपहर 03:00 बजे तक उपलब्ध है।"

विज्ञापन
विज्ञापन

विकल्प भरने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले से जनरेट किए गए लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके (mcc.nic.in) पर लॉग इन करना होगा। एमसीसी द्वारा स्ट्रे वैकेंसी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड के लिए कुल 1,184 स्पष्ट स्ट्रे वैकेंसी अधिसूचित की गई हैं।

इन बातों का रखें ख्याल
चॉइस लॉकिंग अवधि के दौरान, आपके द्वारा सबमिट किए गए विकल्पों का प्रिंट प्राप्त करने के लिए विकल्पों को लॉक करना आवश्यक है। यदि कोई उम्मीदवार अपने द्वारा सबमिट किए गए विकल्पों को लॉक नहीं करता है, तो यह शेड्यूल के अनुसार स्वचालित रूप से लॉक हो जाएगा।

नोटिस में कहा गया है, "यह सलाह दी जाती है कि उपलब्ध सीटों की सूची देखने के बाद, ऑनलाइन विकल्प भरने से पहले कॉलेजों की अपनी पसंद के अनुसार एक संभावित सूची तैयार की जा सकती है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पंजीकरण से पहले उम्मीदवारों के लिए उपयोगकर्ता पुस्तिका को ध्यान से पढ़ें और समझें।"
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed