सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   NEET UG Counselling 2025: MCC allows withdrawal from allotted seats without losing security deposit

NEET UG: एमसीसी ने दिया नीट यूजी उम्मीदवारों को बड़ी राहत, बिना सुरक्षा जमा राशि जब्त किए सीट छोड़ सकेंगे

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Thu, 21 Aug 2025 11:59 AM IST
सार

NEET UG Counselling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी को कई यूजी उम्मीदवारों से ऐसे अनुरोध मिले थे, जो अलग-अलग कारणों से राउंड-1 में रिपोर्ट की गई सीट छोड़ना चाहते थे। इस पर एमसीसी ने बड़ा फैसला लेते हुए उम्मीदवारों को बिना सिक्योरिटी डिपॉजिट जब्त किए इस्तीफा देने की अनुमति दे दी है।

विज्ञापन
NEET UG Counselling 2025: MCC allows withdrawal from allotted seats without losing security deposit
- फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

MCC NEET UG 2025: एमबीबीएस व बीडीएस कोर्सेज में दाखिले को लेकर एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। इस बीच मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने एक नोटिस जारी किया है, जिसमें उम्मीदवारों को राहत देते हुए राउंड-1 में रिपोर्ट की गई सीट से बिना सिक्योरिटी डिपॉजिट जब्त हुए इस्तीफा देने की अनुमति दी गई है।  

Trending Videos


मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवार 21 अगस्त 2025 सुबह 11:00 बजे से 25 अगस्त 2025 शाम 5:00 बजे तक अपनी सीट छोड़ सकते हैं। इस दौरान उम्मीदवार को आवंटित कॉलेज में शारीरिक रूप से रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज होगा इस्तीफा

एमसीसी ने साफ किया है कि उम्मीदवार का इस्तीफा तभी मान्य होगा जब आवंटित कॉलेज इसे MCC द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन पोर्टल के जरिए दर्ज करेगा। अगर कॉलेज ऑनलाइन पोर्टल पर इस्तीफा अपलोड नहीं करता है, तो उम्मीदवार का त्यागपत्र 'अमान्य' माना जाएगा।

बढ़ सकती है 8,000 मेडिकल सीटें

हाल ही में, नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के प्रमुख, डॉ. अभिजीत शेट ने पुष्टि की है कि मौजूदा शैक्षणिक सत्र (2025–26) में स्नातक (MBBS) और स्नातकोत्तर (PG) दोनों स्तरों पर लगभग 8,000 नई मेडिकल सीटें जोड़ी जा सकती हैं।

MBBS Seats 2025: नीट छात्रों के लिए खुशखबरी! इस साल 8,000 मेडिकल सीटों की बढ़ोतरी संभव; NMC चीफ का बड़ा बयान

वर्तमान में मेडिकल सीटों की स्थिति

इस समय भारत में मेडिकल पढ़ाई के लिए काफी सीटें उपलब्ध हैं। MBBS (UG) की कुल 1,18,098 सीटें हैं, जिनमें से 59,782 सरकारी कॉलेजों में और 58,316 निजी कॉलेजों में मिलती हैं। वहीं, PG की कुल 53,960 सीटें हैं, जिनमें से 30,029 सरकारी कॉलेजों में और 23,931 निजी कॉलेजों में हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed