NEET UG Result: नीट यूजी रिजल्ट के इंतजार के बीच प्रश्न पत्र में गलती पर उठे सवाल, जानें क्या है मामला
NEET UG 2025 Result: लाखों उम्मीदवार नीट यूजी के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि प्रश्न पत्र में त्रुटियों को लेकर छात्र और अभिभावक शिकायत कर रहे हैं। शिकायतों के मुताबिक, प्रश्न पत्र में पृष्ठों और प्रश्नों के क्रम में गड़बड़ी मिली है। इसके अलावा, पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्न आने जैसी शिकायतें भी मिली हैं। पढ़िए पूरा मामला...
विस्तार
NEET UG Result 2025: नीट यूजी परीक्षा में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है, जोकि इसी महीने आना प्रस्तावित है। शिक्षा मंत्रालय के सुरक्षा उपायों की बदौलत नीट यूजी परीक्षा 4 मई, 2025 को सुरक्षित रूप से आयोजित की गई। परिणाम के इंतजार के बीच नीट यूजी के प्रश्न पत्रों में त्रुटि की शिकायतें सुनने में आ रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रों और अभिभावकों/अभिभावकों ने प्रश्नपत्र में त्रुटियों और शिकायतों के निवारण में देरी पर गंभीर चिंता जताई है और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) से शीघ्र प्रतिक्रिया देने का आग्रह किया है।
प्रश्न पत्र के पृष्ठों के क्रम में गड़बड़ी की शिकायत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीकर और गुजरात में उम्मीदवारों को गड़बड़ पुस्तिकाएं मिलीं, जिनमें पृष्ठ संख्याएं गड़बड़ थीं। उदाहरण के लिए, सीकर में पेपर कोड 47 प्राप्त करने वाले छात्रों ने पाया कि प्रश्नपत्र के पृष्ठ क्रम में नहीं थे। इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जामनगर में गुजराती-माध्यम पेपर कोड 48 में भी उम्मीदवारों को इसी समस्या का सामना करना पड़ा।
प्रश्नों के क्रम में गलती की शिकायत
मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि प्रश्न पत्र में पृष्ठों का क्रम गलत भी मिले हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रश्न 7 के बाद प्रश्न 15 था और कुछ अभ्यर्थियों ने इस गलती के कारण गलत प्रश्न के लिए गोले को काला कर दिया। इसके अलावा, उत्तर पत्रक पर सही संगत गोले को समझने में भी उम्मीदवारों का बहुमूल्य समय बर्बाद हुआ।
अभिभावकों ने दर्ज कराई है शिकायत
रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षा के बाद अभिभावकों ने गुजरात सरकार और एनटीए को औपचारिक शिकायत भी दर्ज कराई है। हालांकि, एनटीए की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है और अमर उजाला भी इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं करता है। सभी जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर हैं।
आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न आने की शिकायत
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि परीक्षार्थियों और कोचिंग विशेषज्ञों ने कुछ प्रश्नों को मेडिकल पाठ्यक्रम से बाहर भी बताया है। कोड 47 का प्रश्न 38 एक ऐसा उदाहरण है जो चर्चा में है।
जल्द आ सकता है रिजल्ट
इस महीने के अंत तक नीट यूजी के नतीजे आने की उम्मीद है। यह परीक्षा एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य यूजी मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक 20 लाख से अधिक छात्रों के लिए प्रवेश द्वार है। परिणाम की घोषणा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in. पर की जाएगी।