{"_id":"651b82ca3dc904412e035bd9","slug":"nios-class-12th-theory-exam-starts-today-know-revision-tips-2023-10-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"NIOS: आज से शुरू हो रही कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं, पढ़ें परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण गाइडलाइन","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
NIOS: आज से शुरू हो रही कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं, पढ़ें परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण गाइडलाइन
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: आकाश कुमार
Updated Tue, 03 Oct 2023 08:32 AM IST
विज्ञापन
सार
NIOS Class 10th 12th Exams: आज से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग की कक्षा 10वीं और 12वीं की अक्तूबर सत्र की परीक्षाएं शुरू हो रही है। पढ़िए परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण गाइडलाइन...

Board Exams
- फोटो : amar ujala

Trending Videos
विस्तार
NIOS Class 10th 12th Exams: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) की अक्तूबर सत्र के लिए कक्षा 10 और कक्षा 12 की थ्योरी परीक्षा आज से शुरू हो रही है। छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर अपना एनआईओएस एडमिट कार्ड ले जाना होगा। इसके अलावा, छात्रों को कुछ गाइडलाइंस का भी ध्यान रखना होगा, जिनके बारे में नीचे बताया गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
कक्षा 10 के छात्रों की आज हिंदुस्तानी संगीत की परीक्षा है जबकि कक्षा 12 के छात्रों की संस्कृत, प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा (Early Childhood Care And Education) की परीक्षा है। छात्र अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट- nios.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नवंबर तक परीक्षा, दिसंबर में परिणाम
एनआईओएस अक्तूबर सत्र की परीक्षाएं 8 नवंबर, 2023 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का परिणाम दिसंबर 2023 में घोषित होने की उम्मीद है। छात्रों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
एनआईओएस सफल उम्मीदवारों को सीधे उनके संबंधित आवंटित संस्थानों के माध्यम से मार्कशीट-सह-प्रमाणपत्र और माइग्रेशन-सह-स्थानांतरण प्रमाणपत्र जारी करेगा। संस्थान ने दोनों कक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 16 सितंबर से 1 अक्तूबर तक आयोजित की थी।
एनआईओएस सफल उम्मीदवारों को सीधे उनके संबंधित आवंटित संस्थानों के माध्यम से मार्कशीट-सह-प्रमाणपत्र और माइग्रेशन-सह-स्थानांतरण प्रमाणपत्र जारी करेगा। संस्थान ने दोनों कक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 16 सितंबर से 1 अक्तूबर तक आयोजित की थी।
महत्वपूर्ण गाइडलाइन
- उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपना एनआईओएस एडमिट कार्ड ले जाना होगा।
- छात्रों को अपने एनआईओएस एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र पर एक सरकारी आईडी जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि भी लाना होगा।
- परीक्षा हॉल में परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की किताबें, कागजात या सामग्री लाने की अनुमति नहीं है।
- परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, सेल्युलर फोन आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
- परीक्षा के लिए शिक्षार्थियों को केवल रॉयल नीली या नीली-काली स्याही के पेन का ही इस्तेमाल करना है। हालांकि, उत्तर में शीर्षक लिखने के लिए लाल स्याही का उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा, किसी अन्य स्याही की अनुमति नहीं है.
- परीक्षा कक्ष प्रत्येक दिन परीक्षा प्रारंभ होने के लिए निर्धारित समय से 15 मिनट पहले खोला जाएगा। 30 मिनट से अधिक देरी से आने वाले किसी भी शिक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- छात्रों को भौतिकी, रसायन विज्ञान और भूगोल परीक्षाओं के लिए रूपरेखा मानचित्र बनाने के लिए ड्राइंग उपकरण और स्टेंसिल या टेम्पलेट लाने की अनुमति है।
- परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षकों की अनुमति के बिना किसी भी शिक्षार्थी को सीट या परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।